हिंदू है बाबा सिद्दीकी की पत्नी शेहजीन सिद्दीकी, शादी के बाद बदला था धर्म..

दशहरे के जश्न के बीच शनिवार रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे जिशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया एक रसूखदार नेता की यूं सरेआम की गई हत्या ने हर किसी को झक जोड़ दिया है तो वहीं बाबा सिद्दीकी का परिवार इस हादसे से बुरी तरह से टूट गया है बाबा सिद्दीकी की पत्नी उनकी बेटी और बेटे सभी का बुरा हाल है आप आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी अपने पीछे परिवार में पत्नी शहजी सिद्दीकी बेटे जिशान सिद्दीकी और बेटी अर्शिया सिद्दीकी को छोड़ गए हैं.

तो चलिए आपको बाबा सिद्दीकी के पीछे छूटे परिवार के बारे में बताते हैं कि कौन-कौन है उनके परिवार में बाबा सिद्दीकी की पत्नी का नाम शहजी सिद्दीकी है हालांकि यह बात कम ही लोग जानते हैं कि बाबा सिद्दीकी की पत्नी शहजी सिद्दीकी असल में हिंदू है जी हां शहजी सिद्दीकी का जन्म पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था निकाह से पहले उनका नाम अल्का बिंद्रा था बाबा सिद्दीकी से निकाह के बाद अल्का ने अपना नाम बदल लिया था.

और अपना नाम शहजी सिद्दीकी रख लिया था कद्दावर नेता की पत्नी होने के बावजूद शहजी सिद्दीकी बेहद लो प्रोफाइल जिंदगी जीती हैं जहां बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड सितारों से नजदीकी होने के कारण लाइमलाइट बटोरा करते थे वहीं शहजी कम ही मौकों पर कैमरे के सामने आती थी शहज़ीन सिद्दीकी को ज्यादातर शौहर बाबा सिद्दीकी के साथ इफ्तार पार्टी के मौके पर ही स्पॉट किया जाता था शहजी ने हर अच्छे बुरे वक्त में पति का साथ निभाया.

जब बाबा सिद्दीकी अपने पॉलिटिकल करियर में बिजी रहे तब शहजी ने अपने घर और दोनों बच्चों को संभाला बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी शहजी ने संभाली बाबा सिद्दीकी अपनी पत्नी को परफेक्ट होम मेकर कहा करते थे तो वहीं अपने इकलौते बेटे को बाबा सिद्दीकी अपनी परछाई और गौरव कहा करते थे बाबा सिद्दीकी के बेटे का नाम जिशान सिद्दीकी है हर मौके पर जिशान अपने पिता की परछाई बने नजर आते थे.

पॉलिटिकल इवेंट्स हो या फिर बॉलीवुड पार्टीज जिशान हमेशा बाबा सिद्दीकी का साथ निभाते दिखते थे बता दें कि पिता के नक्ष कदम पर चलते हुए जिशान ने राजनीति में कदम रखे जिशान महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक हैं 1992 में जन्मे जिशान ने लंदन की रिजेंट यूनिवर्सिटी से ग्लोबल मैनेजमेंट एंड पब्लिक लीडरशिप में मास्टर डि पूरी की है जिशान ने साल 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी.

बताया जा रहा है कि बीती रात जिशान भी पिता के साथ हमलावरों के निशाने पर थे लेकिन एक फोन कॉल ने उनकी जान बाल-बाल बचा ली और इस हमले में बाबा सिद्दीकी की जान चली गई बाबा सिद्दीकी की एक बेटी अर्शिया सिद्दीकी भी हैं जो पेशे से डॉक्टर और बिजनेस वुमेन हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्शिया सिद्दीकी अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद कुछ समय के लिए राजनीति में भी शामिल हुई थी.

हालांकि राजनीति अर्शिया को राजस नहीं आई जिसके बाद अर्शिया ने राजनीति छोड़ डॉक्टरी की पढ़ाई शुरू कर दी अर्शिया ने यूएसए में स्क्राइट लैब्स जैसी कई कंपनियों की सह स्थापना की और एक प्रमुख और टैबलेट कंपनी जियर्स इंपेक्स की स्थापना की उन्होंने शॉपी टेकसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ की भूमिका भी निभाई साल 2021 में अर्शिया ने बांदरा में कुनाफा वर्ल्ड कैफे लॉन्च किया अर्शिया अपने पिता के बेहद करीब रही बाबा सिद्दीकी अपनी बेटी अर्शिया को अपना गौरव और ताकत बताया करते थे.

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके परिवार के सदस्यों के कई वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें उनका परिवार बदहाल हालत में नजर आ रहा है तो वहीं जब बाबा सिद्दीकी के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए लीलावती अस्पताल से कूपर अस्पताल ले जाया जा रहा था तब अर्शिया अपने पिता के पार्थिव शरीर को पकड़े उनके साथ चल नजर आई थी.

Leave a Comment