बाबा सिद्दीकी की हत्या ने मुंबई की राजनीति में हड़कंप पचा दिया है जिससे उनके बेटे जीशान सिद्दीकी की राजनीतिक यात्रा भी प्रभावित हो रही है दिवंगत नेता की मौत से राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक में शोक का माहौल है राजनीति की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड से भी काफी अच्छा कनेक्शन रहा है वे हर साल मुंबई में एक ग्रैंड इफ्तार पार्टी होस्ट करते थे जिसमें नेताओं और फिल्मी सितारों का ताता लग जाता था.
और इसी कड़ी में अपने पिता के साथ साय की तरह चलने वा जीशान सिद्दीकी का भी बॉलीवुड से उतना ही अच्छा कनेक्शन है पिता की मौत से जीशान टूट चुके हैं कूपर अस्पताल के बाहर जीशान बेसुध हालत में नजर आए तो वहीं अस्पताल के बाहर मौजूद तमाम लोग जीशान को हौसला और हिम्मत दे दे देखे जीशान सिदकी बाबा सिद्दिक के बेटे वर्तमान में बांदरा ईस्ट से विधायक हैं और मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं.
और फिलहाल उन्हें पार्टी से सस्पेंड भी कर दिया गया है जीशान ने अपने पिता के राजनीतिक सफर को आगे बढ़ाते हुए इस सीट पर चुनावी सफलता हासिल की है बाबा सिद्दीकी जो पूर्व में कांग्रेस के एक प्रमुख नेता रहे हैं 1999 से 2014 तक बांदरा की विभिन्न विधानसभा सीटों से विधायक रहे हाल में जिशान का नाम कुछ विवादों में भी सामने आया ईडी द्वारा की जा रही जांच में उन पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने और उनके पिता ने अपने राजनीतिक पदों का गलत इस्तेमाल किया है.
यह जांच एसआरए के तहत झुग्गी बस्तियों की पहचान और पुनर्विकास से संबंधित है जो 2000 से 2004 तक बाबा सिद्दीकी के चेयरमैन रहने के दौरान शुरू हुई थी यह मामला जीशान के राजनीतिक करियर के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है जिसकी वजह से उन्हें पार्टी से निष्कासित भी कर दिया गया जीशान सिद्दीकी का राजनीतिक करियर अपेक्षाकृत नया है लेकिन उन्होंने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई है उनके पिता बाबा सिद्दीकी ने हाल ही में एनसीपी में शामिल होकर राजनीतिक तस्वीरों में बदलाव किया.
32 वर्षीय जीशान ने अब तक अपने प के राजनीतिक नक्शे कदम पर चलते हुए विधानसभा में अपनी पहचान बनाई है लेकिन हाल में विवादों ने उनकी छवि को प्रभावित किया है तो वहीं जीशान की नेटवर्थ की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक 2019 तक जीशान की नेटवर्थ करीब 8 करोड़ रुपए प्लस थी तो वहीं उन पर 76 लाख की लायबिलिटी भी बताई जा रही है तो वहीं प्रॉपर्टी के नाम पर जीशान अब बाबा सिद्दकी के वारस होंगे जीशान के बॉलीवुड कनेक्शन की बात करें तो वह काफी अच्छा है.
बाबा सति की हर साल बड़े पैमाने पर इफ्तार पार्टी होस्ट करते हैं और उनकी इफ्तार पार्टियां बॉलीवुड में काफी मशहूर भी हैं हर साल रमजान में बाबा सद की बेटे जीशान के साथ मिलकर इफ्तार की दावत देते हैं जिसमें राजनीति और बिजनेस जगत की हस्तियों के साथ-साथ तमाम बॉलीवुड सितारे भी शामिल होते हैं आपको बता दें कि सिद्दकी के बेटे जीशान सिद्दकी पिता को यू सरेआम मौत के घाट उतारे जाने से बेहद गुस्से में है.
पिता की मौत से जीशान टूट चुके हैं कूपर अस्पताल के बाहर जीशान बेसू हालत में नजर आए तो वहीं अस्पताल के बाहर मौजूद तमाम लोग जीशान को हौसला और हिम्मत देते दिखे खबर सामने आ रही है कि जीशान ने पिता का पोस्टमॉर्टम होने नहीं दिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस ने बताया कि जीशान सिदकी अपने पिता के शफ का पोस्टमॉर्टम करने की इजाजत नहीं दे रहे हैं उनका कहना है कि जब तक इस हत्या के पीछे का मकसद पता नहीं चल जाता तब तक वह पोस्टमॉर्टम की अनुमति नहीं देंगे.