करिश्मा कपूर से क्यों जलते हैं सैफ अली खान, बेबो बोलीं-सुबह उठते ही..

करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने हाल ही में एक दूसरे के कई राज पूरी दुनिया के सामने खोल दिए हैं जहां करिश्मा ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि करीना को सेफ से प्यार हो गया है तो उनका क्या रिएक्शन था तो वहीं करीना ने बताया कि सैफ लोलो से जेलस क्यों रहते हैं साथ ही करीना ने इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर क्यों शादी के बाद उन्होंने सैफ के साथ काम नहीं किया दरअसल द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा सीजन टू के लेटेस्ट एपिसोड में करीना कपूर और करिश्मा कपूर नजर आई दोनों बहनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई मजेदार किस्से शेयर किए.

कुछ ऐसी बातें भी बताई कि दर्शक हंसी से लोटपोट रह गए करीना ने पति सैफ अली खान के बारे में कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया करीना ने बताया कि सैफ को उनका और करिश्मा का रिलेशनशिप देखकर जलन होती है वह अक्सर एक्ट्रेस को चढ़ाते हैं कि वह करिश्मा के साथ कितना वक्त बिताती हैं करीना कपूर खान के मुताबिक सेफ को लगता है कि वह उनसे ज्यादा करिश्मा को अटेंशन देती हैं.

करीना ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया सैफ को लगता है कि मैं उनसे ज्यादा लोलो से बात करती हूं मैं सुबह उठती हूं और लोलो से बात करना शुरू कर देती हूं हमारी बातें रात तक खत्म होती हैं करीना और करिश्मा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जर्नी के भी बारे में बताया दोनों बहनों ने बताया कि कैसे उन्हें लगा कि उन्हें एक्ट्रेस बनना है इस दौरान करिश्मा ने यह भी बताया कि जब करीना ने उन्हें सैफ के बारे में बताया तो उनका का क्या रिएक्शन था.

करिश्मा ने इस बात पर खुलासा करते हुए बताया करीना ने मुझे बुलाया और कहा सोफे पर बैठ जाऊं क्योंकि वह कुछ बहुत जरूरी बताना चाहती हैं मैं सोफे पर बैठ गई और इसके बाद उसने मुझसे बताया कि उसे सेफ से कितना प्यार है और मैं शॉक्ड हो गई थी करिश्मा ने बताया कि वह इस वजह से हैरान थी क्योंकि सैफ उनके दोस्त थे करीना और सैफ की डेटिंग के काफी पहले से व उन्हें जानती थी करिश्मा के लिए यह थोड़ा अजीब था कि उनका दोस्त उनकी बहन का लाइफ पार्टनर बनने वाला है.

करिश्मा ने बताया कि सैफ अब परिवार का हिस्सा बन गए हैं और उनकी दोस्ती और पक्की हो गई है वहीं कपिल शर्मा ने करीना से कहा कि आपने शादी से पहले तो सैफ अली खान के साथ बहुत सारी फिल्में की लेकिन शादी के बाद आप लोगों ने एक साथ फिल्में क्यों नहीं की कपिल ने कहा शादी से पहले आपने ओमकारा कुर्बान एजेंट विनोद और टशन जैसी फिल्में की शादी के बाद आप लोगों ने ठान लिया कि रोमांस घर के अंदर ही करेंगे.

इस पर करीना ने जवाब देते हुए कहा अरे जो फिल्मों के नाम लिए हैं वह फिल्में चली नहीं तो किसी ने साइन ही नहीं किया साथ में तो इससे बेहतर हमने तय कर लिया कि शादी ही कर लेते हैं पिक्चर्स तो साथ में नहीं कर पा रहे हैं बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी साल 2012 में हुई थी यह सैफ अली खान की दूसरी शादी थी करीना और सैफ के दो बेटे भी हैं जिनका नाम तैमूर और जय है.

Leave a Comment