क्या ये थी असली वजह जिसके लिए उर्मिला मातोंडकर को दिया तलाक़ पति ने..

उर्मिला मातोंडकर की शादी मोहसिन अख्तर मीर से 8 सालों में ही टूट गई इस बात ने हर किसी को हैरान किया है क्योंकि उर्मिला ने जब शादी की थी तो उन्होंने बहुत सारे स्टीरियोटाइप्स तोड़े थे ना सिर्फ यह शादी एक इंटरफेथ शादी थी बल्कि मोहसिन उनसे उम्र में 10 साल छोटे भी थे और तो और जिस वक्त उर्मिला मातोंडकर ने शादी की थी तब वह 42 की थी उम्र की बात यहां इसलिए हो रही है.

क्योंकि 40 के बाद मां बनने में काफी कॉम्प्लिकेशंस ते हैं और उस उम्र में उर्मिला ने शादी करके एक और स्टीरियो टाइप तोड़ा था लेकिन अब जब दोनों का तलाक हो गया है तो लोग बस यही सोच रहे हैं कि आखिर कपल के बीच क्या दिक्कत रही कि उर्मिला ने तलाक फाइल किया है उर्मिला और मोहसिन मीडिया से तो दूर रहते थे लेकिन सोशल मीडिया पर हमेशा उर्मिला मोहसिन के साथ अपनी पिक्चर्स शेयर करती थी.

लास्ट ईयर उन्होंने मोहसिन के साथ एनिवर्सरी पिक्स शेयर की थी और अब जब उर्मिला ने डिवोर्स फाइल किया है तो लोग यही सोच रहे हैं कि आखिर डिवोर्स का रीजन क्या है कुछ लोगों ने तो यह कहना शुरू कर दिया है कि इस शादी के टूटने की वजह है उर्मिला का मां नहीं बन पाना बच्चे की कमी होना रिश्ते में किसी भी रिश्ते को बच्चे जोड़कर रखते हैं और एक परिवार बनता है बच्चा होने से अब क्योंकि उर्मिला की एक उम्र के बाद शादी हुई है.

तो ऐसे में लोग गेस कर रहे हैं शायद उर्मिला मां नहीं बन पाई इसीलिए इन दोनों का रिश्ता बिगड़ा खैर रीजन जो भी हो लेकिन जहां तक बात है मां बनने की तो उर्मिला मां बनने को लेकर पहले ही क्लियर थी उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मां बनने के लिए जरूरी नहीं कि बच्चे को जन्म दिया जाए दुनिया में ऐसे और भी बच्चे हैं जिनका कोई नहीं है जिन्हें एक मां की जरूरत है जिन्हें लव और केयर की जरूरत है.

तो हम बच्चा अडॉप्ट भी कर सकते हैं लेकिन कभी भी उर्मिला ने बच्चा अडॉप्ट नहीं किया इनफैक्ट कुछ सालों पहले उनके पति मोहसिन के गोद में एक बच्चा नजर आया था और ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी लोग हैरान हो गए थे कि उर्मिला को बच्चा कब हुआ और इतना बड़ा कब हुआ बच्चा यह पता ही नहीं चला.

यह बात इतनी फैल गई थी कि मोहसिन को क्लेरिटी देनी पड़ी थी और उन्होंने कहा था कि यह मेरी भांजी है आपको बता दें कि उर्मिला 90 की पॉपुलर एक्ट्रेस रही है और एक टाइम पर रामगोपाल वर्मा के साथ उनका नाम जुड़ चुका है.

Leave a Comment