उर्मिला मातोंडकर निकाह के 8 साल बाद पति से ले रही हैं तलाक, 90 के दशक की इन हसीनाओं की भी टूटी शादी…

90 के दशक में रंगीला गर्ल बनकर सिल्वर स्क्रीन पर शाइन करने वाली उर्मिला मातोंडकर इस वक्त सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है चर्चा है कि उर्मिला ने अपने 10 साल छोटे पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक का फैसला लिया है शादी के सिर्फ 8 साल बाद ही उर्मिला और मोहसिन अलग होने जा रहे हैं वैसे उर्मिला की तरह ही 90 के दशक की कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने बेहद धूमधाम से शादी की थी लेकिन अफसोस इनकी मैरिड लाइफ तलाक की भेट चढ़ गई शादी के कुछ साल बाद 90 के दौर की इन एक्ट्रेसेस ने पति से तलाक का फैसला ले लिया था.

उर्मिला की शादी जैसा ही रहा 90 की कई हसीनाओं की शादी का अंजाम 2024 की शुरुआत में ईशा देओल ने किया भरत तख्तानी से तलाक का ऐलान तो 2023 में खल्लास गर्ल ईशा कॉपी करर ने लिया पति टमी नारंग से तलाक तो करिश्मा संगीता महिमा मनीषा की भी लंबी नहीं चली शादी जी हां शॉकिंग है लेकिन सच है उर्मिला के पति मोहसिन से तलाक लेने की खबरों ने 90 के दशक की कई हसीनाओं की टूटी शादी के किसो की याद दिला दी है 90 के दशक की कई हसीनाएं हैं.

जिन्होंने शादी तो धूमधाम से की लेकिन इनकी शादी का दिन तलाक पर हुआ इस लिस्ट की शुरुआत ईशा देओल से होती है हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बड़ी बेटी ईशा देओल की शादी टूटने की खबरें नए साल की शुरुआत से ही सुर्खियों में छाई थी तो वहीं फरवरी में ईशा और भरत ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर अपने तलाक का ऐलान कर दिया था शादी के 12 साल बाद भरत और ईशा ने अपनी शादी को खत्म करते हुए राहें अलग कर ली बता दें कि कपल की दो बेटियां मिराया और राध हैं.

ईशा कॉपी करर खल्लास गर्ल ईशा कॉपी करर ने बिजनेसमैन टिम्मी नारंग से साल 2009 में शादी की थी दोनों को शादी से एक बेटी रियाना नारंग भी हैं हालांकि बीते साल ही ई और टीमी की शादी में दरार की खबरें सुर्खियां बटोरने लगी थी तो इस साल की शुरुआत में टिम्मी नेने अपने तलाक को कंफर्म बताया था टिम्मी ने बताया कि तलाक के बाद ईशा अपनी बेटी के साथ उनका घर छोड़ चुकी हैं.

मनीषा कोयराला नेपाली ब्यूटी मनीषा कोयराला ने 19 जून 2010 को नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल के साथ शादी की थी लेकिन शादी के एक साल के दौरान ही दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगी तो शादी के 3 साल बाद ही दोनों का तलाक भी हो गया बता दें कि अपने शादी में आई मुश्किलों के बारे में बात करते हुए मनीषा ने कहा था कि उनके पति सम्राट दहल ही उनके दुश्मन बन गए थे.

करिश्मा कपूर करिश्मा कपूर का फिल्मी करियर उस वक्त बुलंदियों पर था जब उन्होंने 27 सितंबर 2003 को दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ शादी करके घर बसाने का फैसला किया था हालांकि इनकी शादी सिर्फ 11 साल ही टिक पाई साल 2014 में करिश्मा ने तलाक केस फाइल कर दिया था और 2016 में करिश्मा संजय से लीगली अलग हो गई दोनों बच्चों की कस्टडी भी करिश्मा कपूर के पास ही है.

संगीता बिजलानी सलमान खान के हाथों दिल तुड़वाने के बाद खूबसूरत एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद अजरुदीन से 1996 में शादी की थी लेकिन इनकी शादी भी सिर्फ 14 साल ही टिकी 2010 में अजहर और संगीता का तलाक हो गया था बता दें कि जहां संगीता की यह पहली शादी थी वहीं अजरुदीन ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर संगीता से दूसरी शादी की थी महिमा चौधरी परदेश फिम एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी उन एक्ट्रेसेस में से हैं.

जिनकी मैरिड लाइफ का दडी एंड तलाक के साथ हुआ 2006 में महिमा ने आर्किटेक्ट बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी के साथ शादी की थी लेकिन साल 2011 में महिमा की शादीशुदा जिंदगी की नैया दावा डोल होने लगी थी 2013 में महिमा बॉबी मुखर्जी से अलग हो गई महिमा अब सिंगल मदर हैं पूजा भट्ट फिल्म मेकर और बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी इस लिस्ट में शामिल हैं पूजा भट्ट ने वीडियो जॉकी मनी मखीजा के साथ लव मैरिज की थी शादी के 11 साल बाद पूजा ने मनीष के साथ अलग होने का फैसला कर लिया था.

Leave a Comment