अक्षय की फ़िल्म को लेके पछताया नेटफ्लिक्स, फिर से अक्षय की फिल्म को लेकर आया नया मोड़..

प्रोड्यूसर वासु भगनानी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही एक तरफ बड़े मियां छोटे मियां के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने उन पर पैसा नहीं देने का आरोप लगाया है वहीं अब भगनानी का बड़ा झगड़ा हो गया है यह झगड़ा तीन फिल्मों की डील को लेकर हुआ है.

वासु भगनानी ने फिल्मों की डील की थी जिसमें बड़े मियां छोटे मियां हीरो नंबर वन और मिशन रानीगंज जैसी फिल्म शामिल है यह फिल्म वासु भगनानी ने कुछ रेवेन्यू एग्रीमेंट पर जो भी कह रहे हैं या जो आरोप परर रखते हैं और जहां तक बात है पैसे की तो वासु भगनानी हमसे नहीं बल्कि हम वासु भगनानी से पैसा मांगते हैं तो वासु भगनानी के ये जो कंट्रोवर्सीज हुई है चाहे अली अब्बास जफर से हो चाहे को फंसाया है ये अब धीरे-धीरे बातें खुलकर सामने आ रही है.

Leave a Comment