बिग बॉस ओटी 3 फेम अदनान शेख का हुआ निकाह शाही अंदाज में एक दूजे के हुए अदनान और आयशा सुर्ख लाल जोड़े में दिखी दुल्हन तो अपनी ही शादी में रोते दिखे दुल्हे राजा रिसेप्शन में लगा टीवी स्टार्स का मेला जी हां सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस और बीबी टी 3 फेम अदनान शेख ने अपनी लेडी लव आयशा संग निकाह कर लिया है हल्दी और ग्रैंड संगीत सेरेमनी के बाद इस जोड़ी का निकाह हुआ तो दुल्हा दुल्हन की खुशियां बांटने के लिए परिवार समेत करीबी दोस्त और यार भी पहुंचे.
तो अब यूटर अदनान शादी के बाद अपनी दुल्हनिया को घर भी ले आए हैं अदनान ने खुद अपनी शादी का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उनके बारात से लेकर दुल्हन की विदाई तक शादी की सभी रस्मों की झलकियां देखने को मिली है यहां यह भी देखने को मिला कि अपनी शादी से पहले अदनान काफी भावुक हो गए और अपने माता-पिता के गले लगकर खूब रोए चलिए फिर बिना देर किए दिखाते हैं.
आपको अदनान और उनकी आयशा के निकाह का खास नजारा निकाह की रस्म के वक्त अदनान को वाइट कलर की डिजाइनर शेरवानी में देखा गया वहीं उनकी दुल्हनियां आयशा भी सफेद जोड़े में नजर आई जिसे उन्होंने लाल रंग के दुपट्टे के साथ टीम अप किया था निकाह होने के बाद अदनान ने अपनी दुल्हन का घूंघट उठाकर उनका खूबसूरत चेहरा भी देखा तो अपने निकाह के बाद रिसेप्शन में भी यह कपल बेहद रॉयल अंदाज में नजर आया आख के रिसेप्शन से पहले न्यूली वेड इस जोड़ी ने मीडिया को भी अपने दीदार जो करवाए थे ब्लैक कलर के सूट बूट में अदनान इस मौके पर बेहद हैंडसम लग रहे थे.
वहीं अदनान की बेगम आयशा सुर्ख लाल रंग के जोड़े को पहने नजर आई जिसे उन्होंने रेड कलर के ही दुपट्टे के साथ टीम अप किया था हां बस इस मौके पर किसी को भी अदनान की वाइफ के दीदार नहीं हो पाए आखिर आयशा ने हिजाब की वजह से मास्क जो लगाकर रखा हुआ था वह भी अपने ब्राइडल लहंगे से मैच करता हुआ पेप्स को पोस्ट देने के बाद यह कपल उनसे खूब बातें भी करता नजर आया जब अदनान की बीवी से पूछा गया कि उन्हें क्या तोहफा मिला है.
तो आयशा ने बताया अना बहुत बड़ा तोहफा है अब अदनान आयशा की झलक तो आपने देख ली तो अब देखिए इनके रिसेप्शन में मेहमान बनकर आए सितारों की खास झलक दोस्त की शादी में चार चांद लगाने बीबी ओथ फिम शिवानी कुमारी भी पहुंची ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी पह शिवानी बेहद प्यारी दिख रही थी तो अपने लुक को यूटर ने मैचिंग बैक के साथ पूरा किया था शिवानी के बाद बीबी फेम विशाल पांडे भी अदनान के रिसेप्शन में पहुंचे.
वहीं टीम सेवन से फैजल शेख भी अदनान की खुशियों में शामिल होने के लिए आए थे ऑफ वाइट कलर की शेरवानी बहने फैजल को यहां देखा गया पारा छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी को तो इस मौके पर अपने सिक्स पैक एप्स भी लच करते हुए देखा गया लेमन येलो कलर का लहंगा पहन एक्ट्रेस अदनान आयशा के रिसेप्शन में पहुंची थी तो यहां उन्होंने अपनी फिट बॉडी को भी जमकर फ्लोट किया.
टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबेर ने भी यहां अपने ट्रेडिशनल लुक से सबके दिलों को चुराया लाल कलर के हैवी अनारकली सूट में जन्नत बेहद प्यारी दिख रही थी आपको बता दें कि इससे पहले अदनान की संगीत और हल्दी सेरेमनी भी हो चुकी थी जिसमें सभी ने खूब मस्ती भी की थी तो शादी की पूरी रस्मों और निकाह के बाद तक अदनान ने अपनी दुल्हन का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है.