शत्रुघ्न सिन्हा और उनका परिवार इस वक्त लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इससे पहले सिन्हा परिवार उस वक्त खूब सुर्खियों में रहा जब सोनाक्षी की शादी हुई थी. शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग 23 जून, 2024 को शादी की थी. एक्ट्रेस की शादी में परिवार के अलावा क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे. दोनों के अलग- अलग धर्म होने की वजह से इनकी शादी काफी चर्चा में रही.
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दोनों 7 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन दोनों कभी फैंस को ये हवा नहीं लगनी दी कि दोनों का कुछ चल रहा है. लेकिन इब हाल ही में शादी के 5 महीने बाद एक्ट्रेस ने अपनी इस लव स्टोरी का खुलासा किया और बताया कब उन्हें कब एहसास हुआ कि वो जहीर इकबाल से प्यार करने लगी हैं.
दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में करीना कपूर के चैट शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ में शिरकत की थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बातचीत की. इसी दौरान सोनाक्षी ने जहीर इकबाल संग अपनी लव-स्टोरी के बारे में भी बातचीत की और बताया कि उन्हें कब जहीर संग प्यार का एहसास हुआ. सोनाक्षी ने खुलासा किया कि जहीर से मिलने के एक हफ्ते के भीतर ही उन्होंने उनसे अपने दिल का हाल बयां कर दिया था.
उस पल को याद करते हुए सोनाक्षी ने कहा, ‘मैंने जहीर को एक हफ्ते में ही बोल ‘आई लव यू’ कह दिया था. मैं काफी एक्साइटेंड थी. कुछ पहचान थी, कोई क्लिक होता है ना जब आप जानते हों कि ये आपका ही इंसान है और ये आपका ही इंसान है. वैसा ही मेरे को फील हो रहा था’. सोनाक्षी ने आगे कहा, ‘जहीर से मिलने से पहले ऐसा मेरे साथ कभी नहीं हुआ. मैं हमेशा अपना समय लेती थी, लेकिन उसके साथ ये तुरंत हो गया’.
वहीं इस दौरान सोनाक्षी ने ये भी स्वीकार किया कि वह प्यार में पड़ने वाली पहली थीं. जबकि जहीर ने इसमें अपना पूरा टाइम लिया था. उन्होंने आगे कहा, ‘लड़कों को थोड़ा टाइम भी लगता है. जहीर उन लड़कों में से एक है जो अपना टाइम लगाते हैं. वो भी एक स्टेज पर था, जहां पर उसको पता था अगर मैं इसमें पड़ता हूं तो ये वाला परमानेंट ही होगा इसलिए उसने अपना समय लिया.’