जब रजा मुराद के जन्म पर डॉक्टर ने बोला ‘गुंडा हुआ है’, जानें दिलचस्प किस्सा..

बॉलीवुड के दमदार अभिनेता अपनी अदाकारी और बुलंद आवाज से दर्शकों का खूब दिल जीतने वाले रजा मुराद का आज 23 नवंबर को 74वां जन्मदिन है. आज के अभिनेता रजा मुराद 74 साल के हो गये है. अभिनेता रजा मराज का जन्म उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में हुआ था. आजकल के लोग उन्हें ‘पद्मावत’ फिल्म से जानते जानते हैं. उन्होंने रणवीर सिंह के साथ शानदार काम किया था. अभिनेता रजा मुराद अदाकारी के साथ-साथ अपनी बुलंद आवाज के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में सैकड़ों से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. आज रजा मुराज के जन्मदिन के मौके पर जानते है उनके जीवन के कुछ किस्से के बार में.

बता दें एक बार कपिल शर्मा शो के दौरान अभिनेता रजा मुराद अपने जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प चीजों के बारे में खलासा किये थे. उन्होंने इस दौरान अपने जन्म से जुड़ा हुआ कहानी सुनाया था. अभिनेता रजा मुराद ने डॉक्टर का रिएक्शन बताया कहा जब उनका जन्म हुआ था तो डॉक्टर ने उनके परिवार वालों से बोला की घर में गुंडा आया है.

कुछ ऐसा ही उनके जन्म के दौरान हुआ उन्होंने बताया जब रजा मुराद पैदा हुए थे, तो डॉक्टर ने उनके परिवार के पास जाकर बोलता है घर पर गुंडा आया है. फिर बाद में डॉक्टर ने बोला ओह सॉरी सॉरी घर में मुंडा आया है. अभिनेता रजा मराद ने बताया ये उसने गलती से बोला था. लेकिन आगे चलकर यह बात सच साबित हुई. और आगे चलकर रजा मुराद फिल्मों में गुंडे का किरदार किया.

अभिनेता रज़ा मुराद ने बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय किया है. एक समय वह अपने खूबसूरत लुक के लिए जाने जाते थे. फिर उन्हें सिर्फ विलेन के रोल ही मिलने लगे. उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में जन्मे रज़ा मुराद अपने समय के मशहूर अभिनेता मुराद के बेटे हैं. उनके पिता मुराज फिल्मी दुनिया में एक विरासत छोड़कर गए थे. ऐसे में रजा मुराद भी अपने 51 साल के करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.

साल 1971 में उन्होंने पहली फिल्म की थी जिसका नाम ‘एक नजर’ था. इस फिल्म में रजा मुराज एक वकील के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार भी थे.

Leave a Comment