साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। समांथा रुथ प्रभु से तलाक के तीन साल बाद एक्ट्रेस शोभिता धुलिपला के साथ दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। एक्टर आज यानी 23 नवंबर को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक्टर कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। आइए आपको करोड़ों की गाड़ियों का शौक रखने वाले चैतन्य की कुल कमाई के बारे में बताते हैं.
साउथ के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन के घर में जन्म लेने के बावजूद भी चैतन्य ने इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाई है। चैतन्य ने 23 नवंबर 1986 में अक्किनेनी नागार्जुन और लक्ष्मी रमना के बेटे के रूप में जन्म लिया। अक्किनेनी परिवार से कनेक्शन होने के बाद भी एक्टर ने ऑडिशन दे फिल्मों में काम किया और अपने बलबूते पर पहचान बनाई.
एक्टर ने मुंबई में एक्टिंग का कोर्स किया। एक्टिंग के साथ-साथ एक्टर ने ने मार्शल आर्ट भी सीखा। इसके बाद वह डायरेक्शन का कोर्स सीखने लॉस एंजिल्स चले गए। एक्टर ने साल 2010 में अक्किनेनी ये माया चेसावे से फिल्मों में डेब्यू किया। इसमें उनके साथ उनकी एक्स वाइफ समांथा प्रभु भी थीं.
एक्टर की संपत्ति की बात करें तो चैतन्य 154 करोड़ के मालिक हैं। इसमें उनके पिता नागार्जुन की 3100 करोड़ की रुपये की संपत्ति शामिल नहीं है। चैतन्य की 154 करोड़ खुद की संपत्ति है। हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक शानदार हवेली भी शामिल है। एक्टर सुपर बाइक और कारों के शौकीन हैं.
चैतन्य के पास 1.75 करोड़ रुपये की फेरारी F430, 3.43 करोड़ रुपये की रेंज रोवर, 3.51 करोड़ की पोर्श, 1.30 करोड़ की BMW 740 Li और 2.28 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज जी क्लास हैं। वहीं सुपर बाइक की बात करें तो एक्टर के पास 19 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू आर9टी और 13 लाख रुपये की ट्रायम्फ थ्रस्टन आर है.