महाराष्ट्र में आज एग्जिट पोल की काफी चर्चा रही बीजेपी ने महाराष्ट्र में शानदार तरीके से जीत की है बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी कुछ चेहरे इस बार इलेक्शन में उतरे थे जिसमें से एक है एक्टर एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान एजाज खान भी वर्सोवा की तरफ से चुनाव लड़े थे एजाज खान आजाद समाज पार्टी से वर्सोवा से इलेक्शन लड़े थे और उन्होंने इलेक्शन से पहले काफी कैंपेनिंग भी की लेकिन आज एग्जिट पोल रिज में एजाज खान की हार हुई है.
और यह हार शर्मनाक हार हुई है एजाज खान सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है वो एक एक्टर है बिग बॉस कंटेस्टेंट के तौर पर उन्हें जाना जाता है और सोशल मीडिया पर भी वह काफी वीडियोस अपलोड करते हैं उनकी 5.3 मिलियन फॉलोअर्स की फैमिली है टा में ऐसे में माना जा रहा था कि एजाज खान इलेक्शन को हिला सकते हैं एटलीस्ट अपने एरिया से वह जीत सकते हैं लेकिन जिस तरह के एग्जिट पोल के रिजल्ट्स आए हैं.
उसमें देखकर यह पता चला है कि एजाज खान को सिर्फ उनके परिवार वालों ने वोट दिया है और बाकी कुछ एक दोस्तों ने वोट किया है एजाज खान 100 वोट्स भी बहुत मुश्किल से बटोर पाए हैं एजाज खान को इस इलेक्शन में टोटल 103 वोट मिले हैं जिसमें से 85 वोट्स तो उनके परिवार से ही है क्योंकि उनका परिवार जो है वो 85 मेंबर्स का है ऐसे में कह सकते हैं कि यह बेहद शर्मनाक हार है इनफैक्ट जो नोटा के वोट्स हैं वो भी 700 पार थे एजाज तो नोटा से भी कम वोट ले पाए.
क्योंकि एजाज खान को वोट्स बहुत कम मिले हैं और यह आंकड़े बेहद शर्मनाक है यही कारण है कि सोशल मीडिया पर आज एजाज ट्रेंड कर रहे हैं कम वोट्स के लिए और लोग यही कह रहे हैं कि इतने सारे फॉलोअर्स होने के बावजूद एजाज खान क्यों 100 वोट भी मुश्किल से ला पाए हैं.
हालांकि कई लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर पॉपुलर होना अलग बात है वहां के फॉलोअर्स अलग होते हैं हो सकता है इसमें कई सारे फॉलोअर्स इंडिया के बाहर के हो इसीलिए ये वोट्स में नहीं कन्वर्ट हुए हो लेकिन जो भी हो यह जो आंकड़ा है यह बेहद शर्मनाक है क्योंकि नोटा भी उनसे आगे है.