शाहरुख खान का हमशक्ल जानिए आखिर कौन है ये इब्राहीम क़ादरी

बॉलीवुड बादशाह किंग खान का हूबहू कोई हो सकता है भला जो उनकी तरह रोमांटिक अंदाज में एक्टिंग कर सके मगर गुजरात के जूनागढ़ में शाहरुख के हमशक्ल शख्स मौजूद है क्योंकि आजकल सोशल मीडिया पर धूम मची हुई है इनका रियल नाम इब्राहिम कादरी है यह शाहरुख से मिलने के सपने देखने वाला इब्राहिम भी किंग खान की नकल से रोज़ी-रोटी कमाता है इब्राहिम का जरिए शाहरुख खान की स्टाइल अदा और कपड़े पहनने के तरीके को कॉपी करते हुए फोटोस किल्क करते हैं और वीडियो भी बनाते हैं जिन्हें इब्राहिम सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं इब्राहिम की अच्छी-खासी फैन फोल्लोविंग भी है।

इब्राहिम कादरी ने अपने बारे में बात करते हुए कहा कि जूनागढ़ में पेंटिंग का काम किया करता था जो कमाई होती थी वह शाहरुख की तरह दिखने में कपड़े और गॉगल्स खरीदने में खर्च हो जाती थी फिर एक्टिंग और डायलॉग स्थल की वीडियो बनाने लगा तो मैं फेमस हुआ और लोग मुझे प्रोग्राम में बुलाने लगे और अब तो काफी कमाई कर सकता हूं पर करो ना का समय बीते तो रियल में शाहरुख से मिलने का सपना पूरा करना चाहता हूं इब्राहिम को शाहरुख खान की दीवाना जोश कुछ होता है डॉन रईस जैसी लोकप्रिय मूवी की खास अदा स्टाइल और गाने की तस्वीरें वीडियो को ट्विटर और फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बहुत लाइक मिल रहे हैं।

तस्वीरों को देखकर कोई भी चकरा जाए और अपनी आंखों पर भरोसा ना कर पाए क्योंकि वह बिल्कुल शाहरुख जैसे दिखते हैं वीडियोस में वह शाहरुख की तरह एक्ट करते नजर आते हैं एक तस्वीर में तो वो शाहरुख के मशहूर पोज में नजर आ रहे हैं इंस्टाग्राम पर उन्हें 50 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Leave a Comment