भारत छोड़कर इस देश में क्यों भाग रहे है अमीर लोग?

बॉलीवुड से लेकर अरबपतियों तक हर कोई इस छोटे से यूरोपीय देश में दिलचस्पी क्यों दिखा रहा है यहां की खूबसूरती आकर्षित कर रही है या इसके पीछे कोई बड़ा कारण छुपा है यह देश है माल्टा जहां भारत के हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स और सेलिब्रिटीज तेजी से निवेश कर रहे हैं लेकिन क्यों क्या यह सिर्फ यूरोप में रहने का सपना पूरा करने का एक तरीका है या फिर इसके और भी गहरे फायदे हैं माल्टा एक छोटा लेकिन बेहद अहम यूरोपीय देश जो इटली के सिसिली आइलैंड के दक्षिण में भूमध्य सागर के बीच स्थित है इस देश की आबादी महज 5 लाख के करीब है लेकिन इसका ग्लोबल इंपोर्टेंस किसी बड़े देश से कम नहीं माल्टा की राजधानी वैलेटा एक ऐतिहासिक शहर है जिसे 1566 में नाइट्स ऑफ सेंट जॉन ने बसाया था.

यह शहर अपने पुराने महलों चर्चों और यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स के लिए जाना जाता है ले लेन माल्टा सिर्फ इतिहास में नहीं बल्कि आज की दुनिया में भी खास जगह रखता है अब अगर आप यूरोप के किसी बड़े देश में रहने के लिए सोचते हैं तो सबसे बड़ी समस्या आती है सर्दी और कम रोशनी लंदन एमस्टरडम बर्लिन इन सभी शहरों में ठंड इतनी ज्यादा होती है कि कई महीनों तक सूरज ढंग से निकलता ही नहीं दिन का ज्यादातर वक्त अंधेरे में बीतता है लेकिन माल्टा में मामला उल्टा है यहां साल के लगभग 300 दिन सूरज चमकता है और सर्दियां भी ज्यादा तीव्र नहीं होती यानी अगर कोई यूरोप में रहना चाहता है लेकिन लगातार ठंड और अंधेरे से बचना भी चाहता है तो माल्टा एक बेहतरीन ऑप्शन है.

यही वजह है कि बॉलीवुड स्टार्स बिजनेसमैन और रिटायर्ड इन्वेस्टर्स इसे पसंद कर रहे हैं अब सवाल यह उठता है कि आखिर भारत के बड़े नाम माल्टा में क्यों दिलचस्पी ले रहे हैं इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है माल्टा का गोल्डन सिटीजनशिप प्रोग्राम माल्टा सर सकार ने मेल्टीज एक्सेप्शनल इन्वेस्टर नेचरलाइजेशन स्कीम चलाई है जिसे सिटीजनशिप बाय इन्वेस्टमेंट भी कहा जाता है इसके तहत अगर कोई व्यक्ति माल्टा की इकोनॉमी में एक निश्चित रकम इन्वेस्ट करता है तो उसे नागरिकता मिल सकती है इसके कई फायदे हैं यूरोपियन यूनियन की एंट्री माल्टा का पासपोर्ट मिलते ही पूरे यूरोप में कहीं भी रहने काम करने और पढ़ाई करने का अधिकार मिल जाता है फास्ट ट्रैक प्रोसेस महज 12 से 36 महीनों में नागरिकता मिल सकती है नो रेजिडेंसी रूल आपको माल्टा में स्थाई रूप से रहने की भी जरूरत नहीं है वीजा फ्री ट्रैवल माल्टा का पासपोर्ट दुनिया के सबसे स्ट्रांग पासपोर्ट में से एक है जिससे 180 से ज्यादा देशों में वीजा फ्री ट्रैवल संभव है यूएस यूके कनाडा सब शामिल हैं इसमें इसी वजह से भारत के कई हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स माल्टा में दिलचस्पी दिखा रहे [संगीत] हैं माल्टा में इन्वेस्टमेंट सिर्फ नागरिकता तक सीमित नहीं है सिटीजनशिप बाय इन्वेस्ट प्रोग्राम के तहत निवेशकों को या तो सरकार को योगदान देना होता है या फिर प्रीमियम रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करना पड़ता है.

माल्टा के कुछ टॉप एरिया जैसे लेटा स्लिमा और सेंट जूलियंस में लग्जरी प्रॉपर्टी मौजूद है जिनमें बॉलीवुड स्टार्स और बिजनेसमैन निवेश कर रहे हैं इसके अलावा माल्टा का टूरिज्म और स्टार्टअप इकोसिस्टम भी तेजी से बढ़ रहा है अब बात करते हैं टक्स की जो किसी भी इन्वेस्टर के लिए सबसे बड़ा आकर्ष होता है माल्टा में नो वेल्थ टैक्स नो इन्हेरिटेंस टैक्स और नो गिफ्ट टैक्स जैसी सुविधाएं दी जाती हैं जिससे हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स को बड़ा फायदा होता है इसके अलावा माल्टा का टैक्स सिस्टम रेमिटेंस बेस्ड टैक्सेशन पर काम करता है मतलब अगर आप माल्टा के नागरिक बन जाते हैं लेकिन अपनी कमाई भारत यूएई अमेरिका या किसी और देश से कर रहे हैं तो जब तक वो पैसा माल्टा में नहीं लाया जाता तब तक उस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा यही वजह है कि बड़े बिजनेस में और बॉलीवुड स्टार्स माल्टा की ओर आकर्षित हो रहे [संगीत] हैं माल्टा सिर्फ नागरिकता और बिजनेस के लिए ही नहीं बल्कि टूरिज्म और फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी तेजी से पॉपुलर हो रहा है 2023 में माल्टा में 30 लाख टूरिस्ट आए ज्यादातर यूके इटली फ्रांस और जर्मनी से थे टूरिज्म से वहां की जीडीपी में 2.6 बिलियन यूरो यानी लगभग 2400 करोड़ का योगदान हुआ और 56000 लोगों को जॉब मिली तो यह छोटा सा देश टूरिज्म का पावर हाउस भी है इतना ही नहीं यहां कई बड़ी हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है अगर आप गेम ऑफ थ्रोंस के फैन हैं तो आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका फेमस किंग्स लैंडिंग माल्टा में ही शूट हुआ था इसके अलावा ग्लेडिएटर ट्रॉय ऐसी कई हॉलीवुड फिल्में यहीं शूट हुई हैं.

अपना बॉलीवुड भी माल्टा को तेजी से अडॉप्ट कर रहा है 2018 में आई ठगस ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग यहीं हुई थी इसका कारण सिर्फ लोकेशन खूबसूरती नहीं बल्कि टैक्स बेनिफिट्स भी हैं जो फिल्म प्रोडक्शन के लिए काफी फायदेमंद होता है तो कुल मिलाकर माल्टा हाई नेटवर्थ इंडियंस और बॉलीवुड स्टार्स के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बन चुका है यूरोप में सेटल होने का सपना फ्री वीजा ट्रेवल टैक्स बेनिफिट्स और लग्जरी लाइफस्टाइल यह सब माल्टा को एक आकर्षक ऑप्शन बनाते हैं.

Leave a Comment