एक्ट्रेस नयनतारा और धनुष के बीच हुआ बड़ा झगड़ा और इस झगड़े को लेकर अब नयनतारा ने सोशल मीडिया पर धनुष को एक ओपन लेटर के जरिए कॉल आउट किया है और कहा है कि काश जितना तुम स्टेज पर दिखाते हो असली जिंदगी में उसके आधे भी इंसान होते तो अच्छा रहता आखिर क्या है मामला क्यों नयनतारा धनुष पर भड़की है मैं आपको बताती हूं नयनतारा की एक डॉक्यूमेंट्री आ रही है जिसका नाम है.
बियोंड द फेरीटेल इस डॉक्यूमेंट्री में उ उन्होंने नानुम राउडी फिल्म से 3 सेकंड का एक सीन लिया है धनुष ने अब इसी सीन पर आपत्ति जताई है और इस तीन सेकंड की वीडियो को यूज करने के लिए धनुष ने नयनतारा को 10 करोड़ का लीगल नोटिस थमा दिया है कॉपीराइट का क्योंकि धनुष खुद इस फिल्म के प्रोड्यूसर है बस इसी बात के लिए नयन तारा ने धनुष पर नाराजगी जाहिर की है यह ओपन लेटर लिखकर उन्होंने कहा है.
कि 3 सेकंड के वीडियो के लिए 10 करोड़ का जुर्माना यह अब तक का आपका सबसे बुरा बर्ताव था और यह बताता है कि आप कि तर के इंसान हैं काश जब आप ऑडियो लॉन्च पर आए थे और स्टेज पर आपका जो बर्ताव था रियल लाइफ में आप उसके आधे भी इंसान होते तो अच्छा रहता जो आप बोलते हो वोह आप बिल्कुल नहीं करते हो एटलीस्ट आपने मेरे और मेरे साथियों के साथ तो यही किया है.
3 सेकंड की क्लिप के लिए आपने 10 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है यह आपके चरित्र के बारे में बहुत कुछ बताता है कुछ इस तरह से नयनतारा ने धनुष को यह ओपन लेटर लिखा है धनुष की तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन इस पर नहीं आया है आपको बता दें कि नयनतारा जो शाहरुख खान के के साथ जवान फिल्म में नजर आई थी उनकी खुद की ये डॉक्यूमेंट्री बन रही है जो जल्द ही.