फिल्म इंडस्ट्री में कुछ एक्टर्स फेमस है अपने लेट आने के हैबिट के लिए इसमें गोविंदा का नाम है और सलमान खान का नाम है अब गोविंदा और सलमान के लेट आने पर डायरेक्टर अनीश बजमी ने रिएक्ट किया है अनीश बजमी इन दोनों ही एक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं मल्टीपल प्रोजेक्ट्स पर इनके लेट आने की हैबिट के बावजूद अनीश बजमी को कोई दिक्कत नहीं है ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने इनके टाइमिंग के हिसाब से अपने आप को ढाल लिया था.
अनीश ब ने कहा कि गोविंदा लेट आते थे यह कोई शौक की बात नहीं है शौक की बात तो वो है जब गोविंदा टाइम पर आ जाए अनीश बजमी ने कहा कि हमें पता होता था कि गोविंदा को अगर सुबह 9:00 बजे का टाइम दिया है तो वो 12:00 बजे से पहले नहीं आएंगे इसीलिए तब तक हम अपने दूसरे काम निपटा लेते थे और जैसे ही गोविंदा आते थे तब हम उनके शॉर्ट्स निपटा थे उन्होंने कहा कि वो अपने हिसाब से एडजस्ट कर लेते हैं तालमेल बनाकर रखना पड़ता है जब आप किसी फिल्म पर काम करते हैं अगर आप लोगों के टाइम टेबल के हिसाब से एडजस्ट कर रहे हैं.
तो साथ में काम करें अगर नहीं कर पा रहे हैं तो साथ में काम नहीं करें कुछ इस तरह से अनीश बजमी ने यह बात कही है अनीश बजमी का यह स्टेटमेंट लोगों को बहुत पसंद आ रहा है क्योंकि कई लोग जो सलमान और गोविंदा के साथ काम कर चुके हैं और उन फिल्मों से पैसा भी कमा चुके हैं वो उनकी इस आदत के बारे में तो बात करते हैं लेकिन उन्हें बदनाम करने के लिए यह नहीं बताते कि उनके साथ फिल्में करके हम कितने बड़े प्रोड्यूसर बन गए हैं बस यही कारण है कि अनीश बजमी आज के टाइम में भी इतने रेलीवेंट है और न्यू जनरेशन के एक्टर्स के साथ भी वो बखूबी तालमेल बनाकर कर काम कर रहे हैं.