बिग बॉस का यह सीजन सबसे बोरिंग सीजन कहा जा रहा है हाल ही में जब टीआरपी लिस्ट आई तो यह काफी शॉकिंग लगा कि टॉप 10 टीआरपी में भी बिग बॉस का नाम नहीं है आखिर क्या कारण है कि इस बार का बिग बॉस लोगों को पसंद नहीं आ रहा है चलिए जानते हैं इन पांच पॉइंट्स में पहला कारण जब बिग बॉस शो को लॉन्च किया था और जब शो के प्रोमो आए थे तो उसमें सलमान खान ने सभी को प्रोमट करके बताया था कि इस बार की जो थीम है वह पास्ट प्रेजेंट और फ्यूचर की होगी एआई का भी इस्तेमाल किया गया और सलमान खान ने यह भी कहा लोगों को कि आपको अपना पास्ट बहुत परेशान करेगा और फ्यूचर से भी आपको डराया जाएगा कुछ इस तरह की थीम रखी गई है.
लोगों के अंदर क्रेज बड़ा था कि इस बार सलमान खान एआई की टेक्नोलॉजी लेकर आए हैं और बिग बॉस के घर में भी इनके एआई अवतार देखने को मिलेंगे या कुछ तो होने वाला है लेकिन शो शुरू होता है शो आगे बढ़ता है ये एआई टेक्नोलॉजी यह पास्ट प्रेजेंट फ्यूचर का कहीं खेल नजर ही नहीं आता है सिर्फ शो अनाउंस करने के लिए ऐसा लगता है कि कुछ नई चीज देनी थी तो इन्होंने प्रोमो में दिखा दी वरना शो में यह पास्ट प्रेजेंट फ्यूचर का तो कोई खेल ही नजर नहीं आया जनता को यहां ठगा हुआ महसूस हुआ पॉइंट नंबर टू शो में खेलने वाले कंटेस्टेंट्स सभी ठंडे नजर आए हमने देखा कि कई बार बिग बॉस के घर में नए चेहरे आते हैं वो चेहरे भी आते हैं जो शो जब शुरू होता है.
तो उन्हें देखकर लगता है कि इन्हें क्यों शो में लिया हुआ है लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता है यह चेहरे अपना रंग दिखाते हैं और ऐसा खेल खेल पलटते हैं कि जनता इनकी फैन हो जाती है पिछले सीजन की अगर बात करें तो मन्नारा चोपड़ा ने यह काम किया था एंड तक सभी को परेशान करती रही थी चाहे मनारा ने ट्रॉफी नहीं जीती हो लेकिन वो टॉप फाइव में पहुंची अपनी इन हरकतों के कारण शहनाज गिल ने भी यही कुछ किया था थ्रू आउट वो शो में बनी रही चाहे शहनाज को लोगों ने क्रिटिसाइज किया चाहे उन्होंने डायलॉग बाजी की हो लेकिन कैसे भी वो इस शो में रिलेवेंट बनी रही.
और आज शहनाज गिल अच्छा खासा करियर बनाकर बैठी है बिग बॉस शो से एजाज खान की अगर बात करें तो जिस वक्त वो इस शो में थे तो उन्होंने भी शो में काफी उथल-पुथल की थी अपने आप को रिलेवेंट रखने के लिए और अपनी आवाज उठाने के लिए और शो के अंदर बने रहने के लिए लेकिन इस बार यह भूख किसी भी सेलिब्रिटी के अंदर नजर ही नहीं आई सभी ठंडे हैं ऐसा लग रहा है कि किसी को जीत की भूख ही नहीं है बस बैठे हुए हैं दिन बना रहे हैं कि हमें इतने दिन की फीस मिलनी है तो हम इतने दिन शो में गुजारेंगे और बाहर निकल जाएंगे एक शो के लिए हम क्यों इतनी रिस्क ले.
रीजन नंबर थ्री क्यों यह सीजन नहीं चल रहा है वो यह कि इस बार इस शो में कोई भी बड़ा सेलिब्रिटी नहीं है सबसे बड़ी सेलिब्रिटी अगर इस शो में कोई है तो व शिल्पा शिरोडकर है शिल्पा शिरोडकर नो डाउट 90 की टॉप एक्ट्रेस रही है उन्होंने बहुत काम किया है फिल्म इंडस्ट्री में लेकिन पिछले कुछ समय से वो फिल्म इंडस्ट्री से ही गायब है शिल्पा तो इंडिया में रहती ही नहीं है शिल्पा तो अब्रॉड में रहती है वो सोशल मीडिया पर एक्टिव जरूर है लेकिन वहां पर भी वह अपनी परिवार से जुड़ी चीजें डालती है और अपनी ट्रिप्स की चीजें डालती है.
उन्होंने अपने करियर से रिलेटेड अपने गानों से रिलेटेड कभी भी कुछ पोस्ट नहीं की यही कारण है कि लोग उनसे थोड़ा सा डिस्कनेक्ट हो गए और शो के साथ लोग उनसे जुड़ना तो शुरू हुए लेकिन एकदम से इतनी ज्यादा फैन फॉलोइंग होने में थोड़ा टाइम लगेगा यही कारण है कि कम सेलिब्रिटीज के कारण भी इस शो का बज कम रहा अब बात करते हैं उस चौथे रीजन की जिसने बिग बॉस शो की बैंड बजा दी है तो वो है क्रिकेट मानो या ना मानो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए क्रिकेट बहुत बड़ा कम कशन है एक तरफ क्रिकेट और एक तरफ बड़ी फिल्म लोग क्रिकेट की तरफ ही खींचे चले जाते हैं.
और यही कुछ हुआ है बिग बॉस के इस सीजन के साथ भी बिग बॉस का यह सीजन धूम धड़ाके के साथ शुरू होता है सलमान खान को करोड़ों की फीस देकर रिटेन किया जाता है और शो की थीम भी डिजाइन की जाती है लेकिन इसी बीच इंडिया और साउथ अफ्रीका का मैच आ जाता है यह मैच इतना इंटरेस्टिंग होता है कि लोग इस मैच से चिपके रहते हैं हर वीकेंड पर यह मैच आ जाता है लोग बिग बॉस से भटक कर इस मैच को देखना ही पसंद करते हैं इनफैक्ट इस वीकेंड की भी अगर बात करें तो बातें मैच की हो रही है संजू सस के शॉर्ट से लड़की के चेहरे पर लग गई ये कंट्रोवर्सी सभी तरफ ट्रेंड कर रही है यानी कि पिछले वीकेंड्स की तरह बिग बॉस का यह वीकेंड भी क्रिकेट ही खा गया और अब बात करते हैं.
पांचवे और अहम पॉइंट की कि क्यों बिग बॉस इस बार ढीला पड़ता नजर आ रहा है क्यों यह शो एक कसा हुआ फास्ट फ्लोइंग क्रिस्पी शो नजर नहीं आ रहा है रीजन यह कि शो के होस्ट खुद ही इस वक्त एक अलग ही दौर से गुजर रहे हैं सलमान खान ने जब बिग बॉस शो की शुरुआत की तब से ही कुछ ना कुछ चल रहा है सबसे पहले तो सलमान खान को इस साल काफी थ्रेट्स मिले हुए हैं इसके अलावा सलमान खान जब बिग बॉस शो की शुरुआत कर रहे थे तब उनके रिब में इंजरी भी आई थी तो हेल्थ वाइज भी वो ठीक नहीं थे इधर सलमान खान को सिक्योरिटी के बीच रहते हुए काम करना पड़ रहा है साथ ही सिकंदर फिल्म का भी वह शूट कर रहे हैं तो उनका लुक भी थोड़ा डिफरेंट है.
लेकिन इसी बीच सबसे बड़ा झटका तब लगा जब 12 अक्टूबर को सलमान के बेस्ट फ्रेंड उनके भाई जैसे दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई इस इंसीडेंट से सलमान पूरी तरह टूट गए और कहीं ना कहीं इसका असर उनके काम पर भी पड़ा और यह असर बिग बॉस शो पर साफ नजर आ रहा है सलमान इस शो को पूरा टाइम नहीं दे पा रहे हैं शो में रवि किशन या दूसरे आर्टिस्ट को लाकर फिलर की तरह यूज किया जा रहा है जैसे-तैसे शो को खींचने की कोशिश की जा रही है वेल ये वो रीजन थे जिसकी वजह से हमें लगता है कि बिग बॉस शो वो स्पी नहीं पकड़ पा रहा है टीआरपी के लिस्ट में आपको क्या लगता है और क्या रीजन है इस बार कि बिग बॉस शो में वह मजा नहीं आ रहा है.