कभी अलग नहीं होंगे अभिषेक ऐश्वर्या कायम रहेगा बच्चन बहू और जूनियर बी का रिश्ता अभी ऐश के करीबी शख्स ने सुनाई खुशखबरी ऐश्वर्या हमेशा बनी रहेंगी बच्चन परिवार की बहुरानी जी हां आ गई है वह गुड न्यूज जिसे सुनने के लिए अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के फैंस ना जाने कब से बेकरार थे आखिर अभी ऐश के अलग होने की खबरों की आंधी के बीच बच्चन के कर भी शख्स ने उम्मीदों का दिया जो जलाया है और यह दावा किया है कि ऐश्वर्या अभिषेक के रिश्ते में ना तो कोई गड़बड़ है और ना ही यह दोनों कभी अलग होंगे और वह शख्स कोई और नहीं.
बल्कि अभिषेक ऐश्वर्या के साथ काम कर चुके एक्टर निखिल द्विवेदी हैं अब यह बात तो किसी से छिपी नहीं है कि बीते साल से ही अमिताभ बच्चन के बेटे बह अभिषेक और ऐश्वर्या अपने रिश्ते में आई दरार की खबरों के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं रह-रह कर खबरें आ रही हैं कि अभी ऐश का रिश्ता अलगाव के मोड़ पर खड़ा है ऐश्वर्या ससुराल छोड़कर बेटी आराध्या के साथ मां के घर रहने चली गई हैं अभिषेक ऐश्वर्या को लंबे वक्त से एक साथ नहीं देखा गया है जिसके बाद से ही दोनों के सेपरेशन की खबरों को हवा मिली थी इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर तो अभी हैश के पुराने इंटरव्यूज को वायरल कर बार-बार यह दावा किया जा रहा है कि इनका रिश्ता बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है.
लेकिन अब एक्टर और प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने अभिषेक ऐश्वर्या के रिश्ते का सच बताया है निखिल के मुताबिक जूनियर बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्ते में कोई कड़वाहट नहीं है दोनों बेहद समझदार हैं और एक दूसरे को लेकर बेहद लॉयल भी हैं निखिल के मुताबिक अभियश हमेशा पति-पत्नी रहेंगे दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में निखिल द्विवेदी से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के साथ काम करने और उनके रिलेशनशिप को लेकर चल रहे मौजूदा विवाद की खबरों के बारे में पूछा गया था जिसका जवाब देते हुए निखिल द्विवेदी ने बड़ा खुलासा किया है बता दें कि निखिल द्विवेदी ने अभी ऐश के साथ फिल्म रावण के सेट पर काम किया था दोनों के साथ वर्क एक्सपीरियंस को याद करते हुए निखिल ने कहा था.
कि जब हम फिल्म रावन की शूटिंग के दौरान साथ थे तो ऐश्वर्या और अभिषेक एक शादीशुदा मियां बीवी की तरह ही समय बिताते थे दोनों में एक शादीशुदा कपल वाला प्यार साफ झलकता था एक दूसरे को इज्जत देना सम्मान देना दोनों ही बखूबी जानते हैं अभिषेक ऐश्वर्या दोनों ही एक पॉजिटिव इंसान हैं और अपने काम के लिए दोनों काफी मेहनती हैं दोनों हमेशा एक दूसरे को काफी सपोर्ट और प्यार करते हैं.
यह सभी चीजें दोनों के रिश्ते को खूबसूरत बनाती है उनकी केमिस्ट्री बिल्कुल असली और प्यारी थी दोनों एक दूसरे के लिए बेहद फिक्र मंद रहते थे सेट पर उनका प्यार और व्यवहार बेहद प्रेरणादायक था निखिल के इस बयान ने अभिषेक और ऐश्वर्या के उन लाखों फैंस को राहत की सांस दी है जो दोनों के अलगाव की खबरों से दुखी थे और इनका रिश्ता ठीक होने की दुआएं कर रहे थे हालांकि अभी ऐश का साथ ना दिखना अभी भी इनके फैंस की चिंता को बढ़ाए हुए हैं.