दूसरे पति से तलाक के बाद फिर झलका चाहत खन्ना का दर्द तलाक के 6 साल बाद खोली जमाने के सामने कड़वे रिश्ते की सच्चाई मुस्लिम पति के बुरे व्यवहार का किया खुलासा जी हां टीवी का पॉपुलर चेहरा चाहत करना एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई है और इस बार भी कंट्रोवर्सी का कारण कुछ और नहीं बल्कि उनकी शादी और पति ही है बता दें चाहत ने अपने मुस्लिम पति फरहान मिर्जा से साल 201 में शादी की थी जिसके बाद चाहत ने अपना धर्म भी बदला था मुस्लिम बेगम बनने के बाद चाहत को पति फरहान ने कई तरह से फिजिकली और मेंटली टॉर्चर भी किया.
मुस्लिम पति ने जबरन धर्म बदला या था लगाया का इल्जाम जी हां तलाक के सालों बाद झलका दो बेटियों की मां चाहत खन्ना का दर्द हाल ही में अपने पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए चाहत ने कई शौकिंग खुलासे भी किए हैं चाहत ने बताया कि उनका पति फरहान उन्हें प्रताड़ित करता था शादी को बनाए रखने के लिए चाहत काफी लंबे वक्त तक जुल्म सहती रही चुप रही लेकिन साल 2018 में चाहत के पेशेंस ने जवाब दे दिया और एक्ट्रेस ने फाइनली तलाक का फैसला किया इंटरव्यू में चाहत ने इस बात का भी खुलासा किया था कि फरहान के साथ उन्हें सिर्फ पैसों की ही दिक्कत नहीं थी.
बल्कि वह फिजिकली और मेंटली भी टूट चुकी थी फरहान अक्सर अपनी बीवी चाहत पर टीवी एक्टर के साथ डेट करने और नाजायज संबंध बनाने को लेकर लड़ाई करते थे इल्जाम भी लगाया करते थे जिसे बर्दाश्त करते-करते चाहत अपना मेंटल पीस खो चुकी थी परन और चाहत की दो बेटियां हैं तलाक के बाद दोनों बेटियां फिलहाल चाहत के साथ ही रहती हैं अपने इंटरव्यू में चाहत ने अपने रिश्ते को लेकर भी बात रखी और कहा हां मैंने शादी के बाद धर्म बदला था मैं हर धर्म को मानती हूं मैं इस्लाम को भी मानती हूं और मैं मां काली की भी भक्त हूं.
शादी के बाद मैंने इस्लाम के बारे में बहुत कुछ सीखा और अपनाया भी लेकिन अब मैं सनातन धर्म में वापस आकर बेहद खुश हूं बहरहाल 2006 में चाहत ने बिजनेसमैन भरत नर सिंघनी से शादी की लेकिन शादी के एक साल बाद ही पति और उनके परिवार पर फिजिकली और इमोशनली शोष का आरोप लगाते हुए तलाक ले लिया था इसके बाद साल 2013 में चाहत ने फरहान मिर्जा से शादी की हालांकि 20188 में उन्होंने योन और मानसिक उत्पीड़न का हवाला देते हुए तलाक के लिए अर्जी लगाई थी.