एक्टर विकास सेठी की पत्नी ने बताया क्यों नहीं गए डॉक्टर के पास..

एक्टर विकास सेठी की डेथ ने हर किसी की आंखें नम कर दी है 40 की उम्र में उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी डेथ हो गई विकास सेटी की डेथ में उनके दोस्त शरद केलकर और हितेन तेजवानी पहुंचे और उन सभी की आंखें नम नजर आई विकास सेठी को हम क्योंकि सास भी कभी बहू जैसे सीरियल में देख चुके हैं विकास सेठी की वाइफ ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी मदर के घर नासिक गए थे.

वीकेंड पर लेकिन वहां पहुंचने तक विकास सेटी की तबीयत खराब हो गई उन्हें उल्टियां होने लगी और लूज मोशन होने लगा वो डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहते थे इसीलिए हमने डॉक्टर को घर बुला लिया नेक्स्ट मॉर्निंग 6:00 बजे जब वाइफ जानवी विकास सेठी को जगाने के लिए गई तो वो बेसुत थे.

जानवी तुरंत हॉस्पिटल लेकर गई जहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि विकास सेठी को अटैक आया है और उनकी डेथ हो गई है अब विकास सेठी के पार्थिव शरीर को मुंबई लाया गया है यहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया और उनके दोस्तों की आं नम हो गई बताया जा रहा है कि विकास सेटी के पास पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री में काम भी नहीं था 5 साल पहले खबर आई थी कि वह आर्थिक तंगी से जूं रहे हैं और काम नहीं मिलने की वजह से डिप्रेशन में भी है.

Leave a Comment