रणवीर-दीपिका ने पोस्ट शेयर कर बेटी को किया वेल्कम, हमेशा से बिटिया चाहते थे ‘बाजीराव’…

दीपवीर ने बेबी गर्ल का किया ऐलान पूरा हुआ रणवीर सिंह का अरमान घर आई नन्नी परी बनकर मेहमान दीपिका पादुकोण और रवीर सिंह ने माता-पिता बनने के बाद पहला पोस्ट कर दिया है और यह खुशखबरी सुना दी है कि 8 सितंबर को उनके घर बेबी गर्ल आई है दीपिका रणवीर के इस पोस्ट पर बॉलीवुड के तमाम सितारों का बधाई वाला कमेंट आया है आलय भट्ट ने भी कमेंट करके दीपिका को मां बनने की बधाई दी है दीपिका पादुकोण और रवीर सिंह ने अपने आधिकारिक शेयर किया है इसमें लिखा है वेलकम बेबी गर्ल 8 सितंबर 20224 इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही इस पर बधाइयों का ताता लग गया है.

एक तरफ फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं तो वहीं बॉलीवुड जगत के सितारे भी बेबी गर्ल को आशीष दे रहे हैं और नवीर दीपिका को बधाई अर्जुन कपूर ने लिखा है लक्ष्मी आई है क्वीन आ गई है इसके अलावा आलिया भट्ट ने भी खुशी और प्यार वाले ढेर सारे इमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किए हैं परिणीति चोपड़ा ने लिखा है बधाई हो मलाइका रोड़ा सोनाक्षी सिन्हा अनन्या पांडे ने भी कमेंट करके बधाई दी है कल शनिवार को शाम दीपिका और रवीर सिंह को अस्पताल जाते देखा गया था दीपिका को अपनी मां उज्जवला पादुकोण और पति रणवीर सिंह के साथ मुंबई के एचएन रिलायस अस्पताल में आते हुए देखा गया.

इसके बाद से ही फैंस को खुशखबरी का इंतजार था और आज रविवार को खुशखबरी मिल गई अब फैंस को बेबी गर्ल की पहली झलक का इंतजार है खुशी की बात यह है कि दीपिका पादुकोण ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर बेटी को जन्म दिया है सोशल मीडिया पर यह खबर सामने आते ही रणवीर दीपिका के फैंस खुशी से उछल पड़े दीपिका पादुकोण के बेबी बम को देखकर लोगों ने कयास लगाए थे कि शायद एक्ट्रेस जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी या फिर उन्हें बेटा होगा लेकिन अब लोगों को दीपिका और रणवीर की बेटी की एक झलक देखने का बेसब्री से इंतजार है.

बता दें रणवीर सिंह ये चाहते थे कि उनके घर बेटी का जन्म हो एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनका मन है कि उनके घर दीपिका जैसी बेटी आए और देखिए रणवीर सिंह का ये अरमान पूरा हो गया बता दें 7 सितंबर को पूरा देश गणपति बप्पा के स्वागत में जुटा हुआ था और उसी दौरान दीपिका को लेबर पेन उठा और फिर कपल को एच एन रिलायस अस्पताल जाते हुए देखा गया दोनों अपनी ब्लू कलर की कार में अस्पताल पहुंचे थे दीपिका पादुकोण की डिलीवरी ने उन लोगों के मुंह पर ताला लगा दिया जो उनकी प्रेगनेंसी को फेक बता रहे थे.

हालांकि दीपिका ने पिछले हफ्ते भी मैटरनिटी शूट की तस्वीरें शेयर कर इसका जवाब दिया था लोग पिछले कई महीनों से उनका फेक बेबी बंप होने का दावा कर रहे थे लेकिन एक्ट्रेस ने चुपचाप इसका जवाब दिया दीपिका पादुकोन डिलीवरी से पहले 6 सितंबर को पति रणवीर सिंह के साथ मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर पहुंची थी दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे इसका वीडियो भी वायरल हुआ दोनों ने बच्चे के जन्म से पहले आशीर्वाद लिया और इस लाइफ चेंजिंग पलों की तैयारियां शुरू की.

Leave a Comment