जवान बेटे की चिता जली तो रो रोक बेसुध हुई विकास की मां जुड़वा बच्चे पिता के निधन से हैं अनजान शमशान में खेलते दिखे विकास के बच्चे पंचतत्व में विलीन हो गए विकास सेठी और पीछे छोड़ गए अपने जुड़वा बच्चे सिर्फ तीन साल के हैं एक्टर के दोनों बच्चे इतने छोटे कि उन्हें यह भी नहीं पता कि पिता का निधन हो गया है और व य शमशान में उनके अंतिम संस्कार पर पहुंचे हैं इतनी कम उम्र में इन नन्हे मुन्नो के सिर से पिता का साया उठ गया है अभी तो इन बच्चों को अपने पापा के सानिध्य में पलना बढ़ना था लेकिन अब यह मासूम कभी भी अपने पिता से नहीं मिल पाएंगे.
बॉलीवुड और टीवी एक्टर विकास सेठी का निधन 8 सितंबर की सुबह नासिक में हो गया बताया जाता है कि उनको दिल का दौरा पड़ा था और नींद में ही उनका निधन हो गया विकास सेठी का अंतिम संस्कार 9 सितंबर को मुंबई में हिंदू रीति रिवाज से हुआ मुंबई के जोगेश्वरी शमशान में उन्हें पंचतत्व में विलीन किया गया इस दौरान उनकी मां को रोता देख हर किसी का सीना फट गया बेटे का पार्थिव शरीर देख उनकी मां जोर-जोर से रोती नजर आई एक मां के लिए इससे बड़ा गम क्या हो सकता है कि वह अपने सामने अपने बेटे की अर्थी देखे विकास की मां सुरेखा सेठी से चला तक नहीं जाता.
फिर भी वह बेटे को अंतिम विदाई देने शमशान तक आई जैसे ही उनकी नजर बेटे के पार्थिव शरीर पर पड़ी उनका कलेजा फट गया और वह जोर-जोर से रोती नजर आई उनकी मां को रोता देख हर किसी की आंखें नम हो गई सिर्फ 48 साल की उम्र में विकास अपनी बीवी बच्चों को छोड़ परलोक सिधार गए हैं उनके निधन से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है टीवी और बॉलीवुड के कई सितारे भी विकास के अंतिम सं कार में पहुंचे और हर कोई अपने यार के चले जाने से दुखी दिखा एक्टर की बीवी जानवी शमशान ग्रेह में बहुत पीड़ा में दिखी कभी वह अपने जुड़वा बच्चों को संभालती तो कभी पति के पार्थिव शरीर से लिपट कर रोती.
जानवी पर अब अकेले ही इन जुड़वा बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी आ गई है साल 2021 में कोरोना टाइम में विकास के घर में उनके दोनों बेटों का जन्म हुआ एक्टर को अपने बच्चों से इतना लगाव था कि उन्होंने दोनों के नाम का टैटू तक बनवाया था बता दें विकास सेठी का निधन मुंबई नहीं बल्कि नासिक में हुआ उनकी वाइफ के मुताबिक एक्टर नींद में ही हार्ट अटैक की वजह से चल बसे विकास एक फैमिली फंक्शन के लिए नासिक गए थे वहां उनकी तबीयत खराब होने लगी उन्हें उल्टी और दस्त होने लगे लेकिन वह अस्पताल नहीं जाना चाहते थे.
इसलिए घर पर एक डॉक्टर बुलाया गया दवा लेकर वह सो गए लेकिन सुबह मृत पाए गए पोस्टमॉर्टम में बताया गया है कि उनके मौत का कारण हार्ट अटैक है विकास सेठी टीवी के पॉपुलर एक्ट्रेस थे साल 2000 में वह घर-घर में फेमस थे उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहुत ही कहीं तो होगा कसौटी जिंदगी की गीत हुई सबसे पड़ाई उतरण और ससुराल सिमर का जैसे शो में काम किया.
इसके अलावा एक्टर नचबलिए के चौथे सीजन में अपनी पत्नी जानवी के साथ पार्टिसिपेट कर चुके थे टीवी शो के अलावा विकास ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया फिल्म कभी खुशी कभी गम में व नजर आए थे इसके अलावा उन्होंने उप्स नाम की फिल्म में भी काम किया था साथ ही उन्हें फिल्म दीवानापन में भी देखा गया था.