मशहूर डायरेक्टर सत्यजीत रे की एक्ट्रेस उमा दासगुप्ता अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। 84 साल की उम्र में एक्ट्रेस का निधन हो गया है। एक्ट्रेस लंबे समय से कैंसर से जूझ रहीं थी। सत्यजीत रे की कल्ट मूवी ‘पाथेर पंचाली’ में एक्ट्रेस ने ‘दुर्गा रॉय’ का किरदार निभा सबका दिल जीत लिया था। इस मूवी ने रातोंरात एक्ट्रेस को मशहूर कर दिया था। इस खबर से इंडस्ट्री में मातम छा गया है.
साल 1955 में आई पाथेर पंचाली मूवी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। मूवी को कल्ट क्लासिक का टाइटल दे दिया गया था। इसे मशहूर निर्देशक सत्यजीत रे ने डायरेक्ट किया था। सिनेमा जगत में इस फिल्म की आज भी मिसाल दी जाती है। उमा दासगुप्ता ने मूवी में दुर्गा रॉय का किरदार बखूबी निभाया था। इस मूवी से उन्होंने साबित कर दिया था कि वह कितनी बेहतरीन अदाकारा थीं.
एक्ट्रेस के निधन की खबर उनके परिवार के लोगों ने साझा की है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। 84 की उम्र में वह जिंदगी की जंग हार गईं। वहीं कोलकाता के एक अस्पताल में एक्ट्रेस ने आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर से परिवार और फैंस सदमे में हैं.
दिग्गज एक्ट्रेस उमा को बंगाली फिल्मों की शान माना जान जाता था। आज भी उनकी मूवीज देख ऑडियंस तारीफ करते नहीं थकती। अपनी शानदार एक्टिंग से एक्ट्रेस कई फिल्मों में छा चुकी हैं। उनके जाने से सिनेमा जगत को काफी बड़ा नुकसान हुआ है। उनके यूं जाने से फैंस अभी भी शॉक्ड हैं। भले ही एक्ट्रेस आज हमारे बीच नहीं है लेकिन सिनेमा जगत में उनका नाम आज भी जिंदा है.