900 करोड़ का मालिक ने सलमान खान से मांगी माफी…लोग रह गए दंग..

Ashneer Grover-Salman Khan Fight: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’को इस बार भी सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. शो के नये एपिसोड में भारतपे के पूर्व सीईओ और बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर मेहमान बनकर आए थे. अशनीर बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक के जज रह चुके हैं. इस शो ने उन्हें सोशल मडिया पर जबरदस्त पॉपुलैरिटी दी है. उनका डायलॉग ‘दोगलापन’ काफी वायरल हुआ था. बिग बॉस 18 में अशनीर और सलमान खान का जब आमना-सामना हुआ तो इंटरनेट पर भूचाल आ गया. दोनों को एक-साथ देखकर लोग समझ गए कि सलमान अपनी बेइज्जती का बदला जरूर लेंगे. जैसे ही अशनीर बिग बॉस के मंच पर आए सलमान ने उनका जोरदार स्वागत किया. हालांकि, शो में भाईजान ने अशनीर को उनके पुराने डायलॉग याद दिलवा दिए जब वो सलमान को लेकर कुछ अपमानजनक बोल गए थे.

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में सलमान और अशनीर दोनों साथ थे. स्टेज पर अशनीर बड़े शर्मीले अंदाज में सलमान से मिल रहे थे. फिर सलमान ने अशनीर को उनका एक पुराना वीडियो याद दिलवाया जिसमें अशीर ने बताया था कि कैसे भारतपे की टीम ने सलमान को ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए उनकी टीम से संपर्क किया था. तब सलमान की टीम 8 करोड़ रुपये मांग रही थी लेकिन मैंने सलमान को 4 करोड़ में मना लिया था. अशनीर ने बड़े स्वैग में इसे कहा था लेकिन बिग बॉस में जब वो सलमान के सामने आए तो उनकी बोलती बंद हो गई.

अशनीर के उस पुराने वीडयो के लिए सलमान ने उन्हें जमकर फटकार लगाई.सलमान ने अशनीर से कहा, “मैंने आपका एक वीडियो देखा, जिसमें आप कुछ दावे कर रहे थे. आपने कुछ करोड़ देकर मुझे साइन किया…यह सब सच नहीं है. इस तरह की झूठी धारणा बनाना गलत है.”

बदले में अशनीर ने कहा, “मेरा मतलब सिर्फ़ इतना था कि आपको हमारे ब्रांड में शामिल करना हमारे लिए फायदे का साबित हुआ. भारतपे के लिए भी यह समझदारी भरी पहल थी. मेरा मकसद यह बताना था कि आपको ब्रांड एंबेसडर बनाना एक बेहतरीन कदम था.”

सलमान ने फिर पूछा, “जिस तरह से आप अब मुझसे बात कर रहे हैं, जब आप अपने वीडियो क्लिप में मेरे बारे में बात कर रहे थे, तब आपका रवैया ऐसा नहीं था. फिर अशनीर ने माफ़ी मांगते हुए कहा, “माफ़ करें सर, अगर आपको ऐसा लगता है. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था. मैं आपको हर्ट नहीं करना चाहता था.”

Leave a Comment