क्या ठीक नहीं है आल्या और नीतू के रिश्ते सास बहू के बीच हुई तकरार आलि की पोस्ट पर नीतू ने किया पलटवार लिखा अकल नहीं है लगता है कि कपूर परिवार में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा अंदर ही अंदर नफरत की आग बढ़ती जा रही है सास बहू के बीच लगी ये आग अब दुनिया के सामने भी आने लगी है।
और ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि आल्या और उनके बाद आई नीतू कपूर की इस पोस्ट ने सब कुछ अपने आप बया कर दिया है यह पोस्ट इशारा कर रही है कि सास बहू के बीच वर सा छिड़ गया है दरअसल हाल ही में आल्या भट्ट ने अपनी नीदो ने अपनी पोस्ट में लिखा जिन लोगों की ऊंची स्पेक्टल इंटेलिजेंस होती है।
वह शब्दों को नहीं पढ़ पाते वह सिर्फ मूड्स एनर्जी और वाइफ्स ही पढ़ सकते हैं तुम्हारी आंखों में ईर्षा की एनर्जी है आपकी नकारात्मकता की भावना सुप्रीम है ऐसे लोग ज्यादा कुछ तो नहीं कहते लेकिन भरोसा करो वह हर डम चीज को नोटिस करते हैं।
नीतू कपूर की इस पोस्ट को देखकर लोगों को लग रहा है कि उन्होंने आल्या की पोस्ट पर निशाना साधा है बॉलीवुड के गलियारों में नीतू और आल्या के बीच तकरार की खबर आए दिन सामने आती है हालांकि इनमें सच्चाई नहीं होती अब एक बार फिर इस पोस्ट के बाद दोनों के बीच दरार की खबरों को हवा मिल गई है ब्यूरो रिपोर्ट बॉलीवुड पर चर्चा