सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी टूटी और उसके बाद शोएब ने जब से तीसरी शादी की है एक्ट्रेस सना जावेद के साथ तब से सोशल मीडिया पर तो इस कपल की बहुत ट्रोलिंग हो रही है लेकिन अब पब्लिकली भी इस कपल की घोर बेइज्जती हुई और मुंह के सामने पब्लिक ने भला बुरा कहा यह इंसिडेंट तब हुआ।
जब शोएब मलिक की तीसरी वाइफ पाकिस्तान के एक पब्लिक इवेंट में पहुंची पाकिस्तान सुपर लीग्स का यह इवेंट है जहां पर शोएब मलिक भी खेल रहे हैं और शोएब मलिक को ही चेयर अप करने के लिए बीवी सना जावेद वहां पर पहुंची लेकिन जैसे ही वह स्टेडियम में गई वहां पर पब्लिक ने उन्हें सानिया मिर्ज के नाम से चिढ़ाना शुरू कर दिया।
और उन्हें देखकर जोर-जोर से हंसने लगे सना जावेद पब्लिक की यह बात सुनती रही हालांकि वह गुस्से में भी बहुत थी उन्होंने पब्लिक से जो लोग उनके खिलाफ इस तरह की हूटिंग कर रहे थे उन्हें एक लुक भी दिया लेकिन कर कुछ नहीं पाई यह पहली बार था जब शोएब मलिक और सना जावेद को अपनी शादी के लिए पब्लिकली बेइज्जती झेलनी पड़ी।
हालांकि सोशल मीडिया पर तो जब से इन्होंने शादी की है तभी से इन्हें बेइज्जती झेलनी पड़ रही है क्योंकि जहां एक तरफ शोएब मलिक ने सानिया मिर्ज और अपने एक बेटे को छोड़कर सना के साथ घर बसाया है वहीं सना खुद भी एक सिंगर के साथ मैरिड थी और उस शादी में रहते हुए उन्होंने शोएब मलिक से अफेयर किया।