क्या करीना कपूर जिसके लिए सैफ अली खान जान हथेली पर लेकर घूमते थे उसी करीना को अब सैफ छोड़ने वाले हैं क्या सैफ अली खान करीना से शादी के बाद अब तीसरी शादी की तैयारी कर रहे हैं क्या नवाब साहब तीसरी बेगम लाने की तैयारी में है वल ऐसा हम नहीं ऐसा सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं जहां तक करीना और सैफ के बारे में पता है तो दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं अगर सैफ अली खान ने करीना के लिए अपने आप को बहुत चेंज किया है अपने हाथ पर करीना के नाम का टैटू तक गड़वा या है बड़ा-बड़ा वहीं करीना भी सैफ को लेकर बेहद इमोशनल है जब भी किसी इंटरव्यू में सैफ के बारे में पूछा जाता है तो या तो करीना की आंखों में आंसू होते हैं.
या फिर करीना सेफ के बारे में बात करते हुए ब्लश करती है ये दो इमोशंस करीना के सेफ के लिए हमेशा देखे गए हैं ऑन स्क्रीन जब करीना और सैफ दोनों एक दूसरे को इतना प्यार करते हैं तो फिर यह बातें आई कहां से कि सैफ तीसरी शादी करेंगे सैफ करीना को छोड़ेंगे एक्चुअली ये बातें इसलिए आ रही हैं क्योंकि सैफ अली खान में एक चेंज नजर आ रहा है और यही चेंज संकेत दे रहा है कि कुछ तो गड़बड़ है जिन सैफ अली खान ने करीना के नाम का टैटू बनवाया था बोल्ड लेटर्स में उन्होंने अपने हाथ पर करीना लिखवाया था वो करीना का टैटू अब सैफ के हाथ पर नहीं है रिसेंटली सैफ अली खान को जब स्पॉट किया गया तो उनके हाथ पर एक दूसरा टैटू नजर आया सबसे बड़ी बात ये टैटू उसी जगह पर था.
जहां पर पर करीना का नाम लिखा था यानी कि करीना के नाम को कवर करने के लिए सैफ ने एक दूसरा टैटू बनवा दिया है और बस इसी को देखकर लोग हैरान रह गए कि आखिर क्या प्रॉब्लम थी कि सैफ अली खान ने करीना के नाम को कवर करके ये नया टैटू बनवाया है सैफ के इस नए टैटू के बाद ही लोग कह रहे हैं कि दोनों के बीच कहीं प्रॉब्लम तो नहीं क्या अब सैफ तीसरी शादी करेंगे और लोगों का ऐसा सोचना बिल्कुल जायज है क्योंकि जब भी किसी सेलिब्रिटी का किसी से ब्रेकअप होता है तो वो सबसे पहले अपना टैटू ही हटवा आता है जैसा कि दीपिका नेने किया था रणबीर कपूर के लिए उन्होंने नेक पे एक टैटू बनवाया था और रणबीर से जब उनका ब्रेकअप हो गया था तो उन्होंने उस टैटू को अलग तरीके से डिजाइन करके कवर करवा दिया था फ्लावर बना के तो ऐसे में सैफ ने भी जब इस टैटू को कवर किया तो लोगों का यही कहना है कि कहीं दोनों की शादी खतरे में तो नहीं हालांकि हम नहीं चाहेंगे कि ऐसा हो सेफ और करीना फिल्म इंडस्ट्री के एक रॉयल कपल है और दोनों साथ में बहुत खूबसूरत लगते हैं.