करण जौहर ने सबके सामने करीना से पूछा क्या साइज मैटर करता है करीना का जवाब सुनकर कारण की हो गई बोलती बंद बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर कारण जौहर ना सिर्फ धमाकेदार फिल्म में बनाते हैं बल्कि इंडस्ट्री में वो गॉसिप और विवादों के लिए भी काफी मशहूर है जिनकी इंडस्ट्री में हर किसी से अच्छा रिलेशन है सिर्फ फिल्म बनाने में ही नहीं।
बल्कि होस्टिंग के मामले में भी करंट किसी से कम नहीं है उनका एक चैट शो है कॉफ़ी विद कारण जो की टीवी जगत के सबसे विवादित टॉप शो में से एक माना जाता है दरअसल इस शो में जब भी कोई सितारा आता है तो उनके मुंह से कुछ ना कुछ ऐसी बातें निकल जाती है जिसे इंडस्ट्री में हंगामा मत जाता है अपने शो में कई बार कारण ऐसे सवाल पूछते हैं।
जिनका जवाब सितारे भी नहीं दे पाते और वह नहीं जानते की क्या कहना है एक सीजन में करीना कपूर खान और इमरान खान एक साथ आए द इस बातचीत के दौरान कारण ने कई bhadkao सवाल की है कारण जौहर ने करीना कपूर से पूछा क्या साइज मान्यता रखता है।
यह भी पढे: ज्यादा बच्चे पैदा करने पर सैफ अली पर भड़की करीना कपूर, कहा पहेला तैमूर दूसरा जहांगीर अब तीसरा…
कुछ देर बाद करीना शांत हो गई वहीं इमरान खान ने कहा की वह इसका जवाब सुनना चाहते हैं कुछ सोचने के बाद करीना ने जवाब दिया की उनके लिए साइज मायने रखता है वह इसे रिश्ते में एक महत्वपूर्ण कार्य के रूप में देखती है