तेजस्वी ने कराया अपनी लगजरी वैनिटी का टूर एक-एक कोने को अपने हाथों से है सजाया मेकअप बॉक्स से लेकर खाखरी के डब्बे तक फैंस को अपनी पर्सनल वैनिटी का दीदार कराया नागन फेम एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने अपने फैंस की डिमांड पर अपनी लगजरी वैनिटी वैन का टूर दिया है तेजस्वी ने अपनी वैनिटी में मौजूद हर एक छोटी-छोटी डिटेल्स देते हुए फैंस को वैनिटी का दीदार करवाया है.
दरअसल तेजस्वी ने ने अपने टूर का ब्लॉग शेयर करके फैंस की यह खास डिमांड पूरी की है तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसी है तेजस्वी की लग्जरी वैनिटी वैन जिसे वह अपना दूसरा घर भी कहती हैं सबसे पहले तेजस्वी ने अपनी वैनिटी के बाहर का लुक दिखाया वैनिटी बाहर से ग्रे कलर की है इसके बाद तेजस्वी अपने वैनिटी के अंदर जाती हैं और जहां उनकी वैनिटी के अंदर का इंटीरियर नजर आता है.
तेजस्वी प्रकाश की वैनिटी का एंट्रेंस काफी सुंदर है अंदर आते ही एक क्यू वाइट फ्रिज और ओवन नजर आता है फ्रिज पर फैंस के गिफ्टेड मैग्नेट्स भी तेजस्वी ने लगाए हुए हैं साथ ही उन्हें हाइड्रेट रखने के लिए काफी सारी पानी की बॉटल्स भी तेजस्वी की वैनिटी में अवेलेबल है तेजस्वी की वैनिटी के इस रूम में एक गेस्ट सिटिंग एरिया है और मिरर है तेजा की वैनिटी वाइट और ग्रीन इंटीरियर से डिजाइंड है.
पहले रूम का यूज तेजस्वी ने अपने फैंस के गिफ्ट्स और गेस्ट एरिया के रूप में रखा हुआ है इस रूम में गेस्ट के यूज के लिए एक वॉशरूम भी है साथ ही तेजा को फैं से मिले काफी सारे गिफ्ट्स भी इस रूम में देखे जा सकते हैं 6 फीट के टेडी बेयर के साथ एक सोफा भी रखा हुआ है इसके बाद वह अपना कैमरा वैनिटी वैन में अपने रूम की तरफ ले जाती हैं जिसमें एक दूसरा वॉशरूम भी अवेलेबल है यह तेजस्वी का पर्सनल वॉशरूम है जिसे वह यूज करती हैं.
आपको बता दें कि तेजस्वी ने अपनी वैनिटी को खुद सजाया है ऐसे में उन्होंने अपने रूम में ढेरों करण और अपनी तस्वीरें लगाई है वहीं उनकी वॉल में कई फैमिली फोटोस भी हैं इसके आगे तेजस्वी ने अपने उस रूम की झलक दिखाई जिसमें वह अपने शो के लिए रेडी होती हैं तेजस्वी के इस रूम में टीवी कैबिनेट भी है साथ ही इस कैबिनेट में बहुत सारे डेकोरेटिव आइटम्स भी रखे हुए हैं तेजस्वी की वैनिटी में एक और चीज बहुत खास है और वह है उनकी और करण कुंदरा की ढेर सारी फोटोस तेजा की वैनिटी का हर एक कोना उनके और करण के रिलेशनशिप की सीरियसनेस की साफ झलक दिखाता है.
आपको बता दें कि तेजस्वी का नाम अब टीवी की फेमस एक्ट्रेसेस में गिना जाता है साथ ही वह करण कुंदरा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं यह दोनों आए दिन एक दूसरे के साथ हैंग आउट करते हुए स्पॉट भी होते हैं साथ ही सोशल मीडिया पर भी दोनों काफी एक्टिव रहते हैं इन दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद भी करते हैं.