[संगीत] परिणति चोपड़ा के ससुराल आए जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सरस्वती महाराज के आगे नतमस्तक हुए आप नेता राघव चड्ढा गुलाब के फूलों से किया गया भव्य स्वागत तो बंगले के गेट पर ही किया राघव ने दंडवत प्रणाम तो सनातनी होने का भी दे दिया प्रमाण दिवाली से पहले हैग राजनीति की जोड़ी ने लिया है शंकराचार्य स्वामी का आशीर्वाद जगतगुरु सरस्वती महाराज की भक्ति में लीन दिखे मिसेस एंड मिसेस चड्ढा.
जी हां शनिवार का दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के लिए बेहद खास रहा है आखिर दिवाली के शुभ मौके से चंद दिनों पहले ही परिणति के ससुराल और राघव के सरकारी बंगले पर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सरस्वती महाराज जो पहुंचे थे ऐसे में इस जोड़ी ने स्वामी महाराज का भव्य स्वागत भी किया जिसका नजारा आप राघव के घर से सामने आए इस वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं.
जहां स्वामी जी के घर पर पहुंच ते ही कुर्ते धोती को पहने हुए राघव उनके आगे नतमस्तक हो गए और फिर उन्होंने उन्हें दंडवत प्रणाम भी किया येलो सूट पहन हाथों में पूजा का नारियल लेकर परिणति को ससुराल के बाहर देखा गया तो इस दौरान राघव की मालका चद ने भी महाराज जी का स्वागत किया वहीं राघव के घर पहुंचे स्वामी के आगमन की कुछ इनसाइड पिक्चर्स भी सामने आई हैं जिनमें राघव पूरे विधि विधान के साथ स्वामी जी का स्वागत करते दिखे वहीं स्वामी जी ने भी इस जोड़ी को कई बातें समझाई.
इस दौरान रा राघव परिणति ने महाराज के आगे हाथ जोड़ उन्हें नमन किया हुआ था वहीं स्वामी ने दोनों को प्रसाद में नारियल और फल भी दिए वहीं स्वामी के आगमन के पीछे यह माना गया है कि उन्होंने जोड़े को अपना आशीर्वाद देने के लिए उनसे मुलाकात की है तो इस मुलाकात की एक झलक राघव ने भी अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो को शेयर कर दिखाई है इस वीडियो में राघव को खुद अपने हाथों से स्वामी जी के स्वागत के लिए गुलाब के फूल फर्श पर सजाते हुए देखा गया वहीं उनकी बीवी भी घर को साफ और सुंदर बनाने में लगी हुई थी.
अपने इस वीडियो को शेयर कर राघव ने कैप्शन में लिखा है अहो भाग्य हमारे मेरे घर साक्षात प्रभु हैं पधारे आज मैं और परिणति भाव वहल है आज हमारे भाग्य के द्वार खुल गए हम सभी धन्य हो गए धर्म के ज्ञाता सनातन संस्कृति के सर्वोच्च प्रतिनिधि जोशी मठ के परम पूज्य शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी का शुभ आगमन आज हमारे निवास स्थान पर हुआ उनके चरण कमलों की धूल से मेरे घर का हर एक कोना पवित्र हो गया हमारे परिवार ने जगतगुरु शंकराचार्य जी के सानिध्य में बैठकर उनका आशीर्वाद और प्रसाद लिया है.
मैं अत्यंत विनम्रता पूर्वक परमपिता परमेश्वर का आभार व्यक्त करता हूं जिनकी कृपा से मेरे परिवार के जीवन में यह अनमोल क्षण आया है आपको बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस परिणति अपने काम से ब्रेक पर है और वह मुंबई की बजाय अपने ससुराल दिल्ली में वक्त बिता रही हैं परिणीति अपने दूसरे गरवा चौथ से एक दिन पहले ही अपने ससुराल दिल्ली पहुंची थी जहां उन्होंने अपने पति और फैमिली के साथ त्यौहार को सेलिब्रेट किया.
करवा चौथ के दिन परिणति पिंक कलर के सूट में नजर आई थी तो इतने बड़े दिन पर एक्ट्रेस ने अपना लुक सिंपल रखा था जो फैंस को भी खूब पसंद आया था वहीं करवा चौथ के दो दिन बाद ही एक्ट्रेस ने अपना जन्मदिन भी ससुराल में ही मनाया इस खास मौके पर एक्टर्स को पति से सुपर स्पेशल विशेष भी मिली थी राघव ने बीवी परिणिति संघ कई अनदेखी फोटोस को शेयर किया था साथ ही एक स्पेशल नोट भी उनके लिए लिखा था पति का यह प्यार भरा पोस्ट देखकर एक्ट्रेस भी खुशी से गदगद हो उठी थी.