मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन पर भड़की अमृता सिंह सैफ के साथ जुड़ा नाम तो रवीना को होना पड़ा अमृता के गुस्से का शिकार पति के अफेयर की खबरें सुन सारा की मम्मी ने गुस्से में कर दी थी हदे पार मोहरा गर्ल के खिलाफ अमृता ने इंटरव्यू में निकाली थी अपनी भड़ास भले ही अमृता सिंह और सैफ अली खान का रिश्ता अब ना रहा हो दोनों का तलाक हुए 20 साल से ज्यादा वक्त हो गया है बावजूद इसके सैफ और अमृता के रिश्ते को लेकर चर्चा आज भी वैसी ही होती है जैसे बर्सों पहले हुआ करती थी आखिर दोनों की लव स्टोरी जितनी फिल्मी थी.
उतना ही कंट्रोवर्शियल दोनों का तलाक भी रहा था और जब यह पति-पत्नी थे तब भी कोई ना कोई विवाद इनके नाम जुड़ ही जाता था ऐसा ही किस्सा है रवीना टंडन के साथ अमृता की तूतू मेमे का जब एक फिल्मी मैगजीन को दिए इंटरव्यू में अमृता ने रवीना टंडन के खिलाफ जमकर उगला था जहर रवीना पर अमृता इस कदर भड़की थी कि गाली गलोज तक करने से बाज नहीं आई थी और यह सब हुआ था.
सैफ अली खान की वजह से दरअसल यह किस्सा है 90 के दशक का जब शादी के बाद अमृता सिंह अपने घर को संभालने में बिजी थी तो वहीं सैफ अली खान बॉलीवुड में अपना करियर जमाने में लगे थे उस दौरान सैफ ने रवीना के साथ कई फिल्मों में जोड़ी जमाई इम्तिहान मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी कीमत परंपरा और पहला नशा जैसी फिल्मों में दोनों ने काम कि किया था हालांकि साथ काम करने के दौरान दोनों का नाम साथ में जोड़ा भी जाने लगा था.
और यह खबरें अमृता सिंह से भी छिपी नहीं रही थी रवीना संघ सैफ का नाम जुड़ते देख अमृता बुरी तरह से भड़क गई थी फिर दिसंबर 1995 में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में अमृता ने रवीना पर जमकर अपना गुस्सा उतारा था सैफ संघ रवीना का नाम जोड़े जाने पर तराज जताते हुए अमृता ने रवीना को गाली देते हुए अपने इंटरव्यू में कहा था कि रवीना बहुत ही रूड और चिड़चिड़ी है वो और मैं कभी दोस्त नहीं रहे मेरे पति सैफ और रवीना का फेर क्या तुम वाकई सीरियस हो मैं तो कहूंगी कि सैफ ज्यादा बुद्धिमान और दिमागदार हैं.
रवीना टनटन से ज्यादा लाइफ में सैफ का टेस्ट अच्छा है उस इंटरव्यू में अमृता ने रवीना के साथ हुई एक मुलाकात का जिक्र भी किया था जिसमें रवीना का रूड बिहेवियर देख अमृता को काफी हैरानी हुई थी उस मीटिंग का जिक्र करते हुए सैफ की बेगम ने कहा था कि जब हम नासिक में साथ थे तो रवीना ने मुझसे बिल्कुल भी बात नहीं की अगर मुझे कोई विश नहीं करना चाहता बात नहीं करना चाहता तो यह उसकी प्रॉब्लम है मुझसे उम्मीद मत रखना मैं अपनी हद से बाहर जाकर रवीना जैसों से बात करूंगी.
अगर मुझे और रवीना को एक ही कैटेगरी में रखा तो मैं बहुत बुरा मान जाऊंगी अमृता सिंह के इस इंटरव्यू के बाद रवीना टंडन का रिएक्शन भी सामने आया था अमृता की बातें सुन रवीना को काफी धक्का लगा था साथ ही उनके एटीट्यूड ने भी एक्ट्रेस को ठेस पहुंचाई थी हालांकि आगे जाकर अमृत और सैफ का रिश्ता तलाक का शिकार हो गया शादी के 13 साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे इनका डिवोर्स बेहद कड़वाहट के साथ हुआ था कहा जाता है कि सैफ ने विदेशी मॉडल रोजा के लिए अमृता को धोखा दिया था.