रिधिमा सहानी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है ऋषि कपूर और नीतू कपूर की लाडली बेटी रिधिमा ने भले ही बॉलीवुड में कदम ना रखे हो और अपनी कजिन सिस्टर्स करिश्मा करीना की तरह एक्ट्रेस टैग हासिल ना किया हो बावजूद इसके आलिया की ननद रिधिमा सेलिब्रिटी स्टेटस एंजॉय जरूर करती हैं और अब तो रिधिमा ने एक्टिंग डेब्यू भी कर लिया है.
वाइव्स के तीसरे सीजन में रिधिमा कपूर साहनी नजर आ रही हैं पहली बार रिधिमा ने अपनी निजी जिंदगी की झलक ऑन कैमरा दिखाई है ना सिर्फ रिद्धिमा बल्कि उनकी बेटी समारा और पति भरत सहानी भी इस बार इस सीरीज में नजर आए हैं जिसके बाद से ही नीतू कपूर के दामाद और रणबीर कपूर के इकलौते जीजा भरत सहानी भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं नीतू के दाबाद की खूबियां जान फैंस उनके दीवाने हो गए हैं.
सहानी का सोफिस्टिकेटेड और डाउन टू अर्थ नेचर हर किसी का दिल जीत ले गया है और अब जब बिजनेस वर्ल्ड में धाग जमाने और अपनी खूबियों से दर्शकों का दिल जीतने वाले रणबीर कपूर के जीजा भरत सहानी इतनी चर्चा बटो रहे हैं तो चलिए आज हम आपको उनके बिजनेस के बारे में डिटेल में बताते हैं कपूर परिवार के दामाद भरत सहानी दिल्ली बेस्ड नामी बिजनेसमैन है जो कि बिजनेस वर्ल्ड में धाक रखते हैं.
भरत का मेंट एक्सपोर्ट का बिजनेस है उनकी कंपनी का नाम वेरवेल है भरत इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं भरत इस कंपनी के साथ साल 2002 में जुड़े थे बीते 22 साल में भरत ने अपनी कंपनी को सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाया है बताया जाता है कि भरत अपनी नमेंट कंपनी की सभी मार्केटिंग और क्रिएटिव आइडियाज पर खुद ही काम करते हैं संपत्ति के मामले में भी भरत रणबीर कपूर से ज्यादा पीछे नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सहानी की कंपनी का सा सालाना टर्नओवर 30 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 50 करोड़ के आसपास है साउथ दिल्ली के पौश इलाके में भरत का अलीशान बंगला है जिसकी झलक रिधिमा के इं पोस्ट में भी देखने को मिलती है रिधिमा और भरत की लव स्टोरी के बारे में बात करें तो दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत कॉलेज डेज में हुई थी.
दोनों के इस रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई बताया जाता है कि रिधिमा और भरत ने लगभग 5 साल तक डेटिंग की थी जिसके बाद इन्होंने साल 2005 में शादी की ऋषि कपूर ने बेहद धूमधाम से अपनी बेटी के हाथ पीले किए थे भरत से शादी के बाद रिधिमा कपूर दिल्ली में ही आकर बस गई दोनों की एक बेटी समारा सहानी है ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रिधिमा का खुद का ज्वेलरी ब्रांड है.