जन्म के दो महीने बाद रति अग्निहोत्री की पोती का हुआ नामकरण बेहद खास अंदाज में की बच्ची की नामकरण सेरेमनी एक्ट्रेस के बेटे तनुज ने किया बेटी के नाम का खुलासा जी हां बॉलीवुड के 80 के दशक की खूबसूरत अदाकारा रही रति अग्निहोत्री के घर में इस समय खुशियों भरा माहौल है आखिर एक्ट्रेस दो महीने पहले ही दादी जो बनी है इकलौते बेटे तनुज रवानी और बहू तान्या जैकब शादी के नौ मही महीने बाद ही मम्मी पापा बन गए थे.
और अब कपल ने अपनी बेबी गर्ल का नामकरण भी कर दिया है जी हां रति अग्नि होत्री की दो महीने की पोती का हुआ नामकरण और बेटी का नाम रखा गया है नव्या पर इस बात की जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद तनुज विरवानी ने ही दी है दरअसल तनुज ने अपने अनाउंस किया है जिस पर लिखा है नव्या तो इस पिक्चर को शेयर कर तनुज ने कैप्शन में लिखा है एक बच्चा माता-पिता को जन्म देता है जैसे माता-पिता एक बच्चे को जन्म देते हैं.
बाल दिवस के शुभ दिन पर तान्या और मैंने सोचा कि हमारी नन्ही परी के नाम का खुलासा करने का बिल्कुल सही अवसर है लड़के और लड़कियां राजकुमारी नव्या ने चैट में प्रवेश किया है तो अब तनुज के राजकुमारी बेटी नव्या का नाम जानने के बाद फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं कृति खरबंदा दिव्या अग्रवाल समेत कई बड़े स्टार्स ने इस पोस्ट पर अपना प्यार लुटाया है आपको बता दें दो महीने पहले 24 सितंबर के दिन ही रीति के बेटे तनुज और बहू तान्या मम्मी पापा बने थे.
शादी के 9 महीने बाद ही तनुज की बीवी तान्या ने अपने पहले बच्चे के रूप में एक बेबी गर्ल को जन्म दिया इस खास खबर को पहली बार पापा बने 37 साल के तनुज ने ही फैंस के साथ शेयर किया था गौरतलब है कि रति अग्निहोत्री के बेटे और एक्टर तनुज रवानी ने 25 दिसंबर 2023 को एक इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी में अपनी लव लाइफ तान्या संग शादी की थी.
तनु जहां हिंदू है वहीं तान्या क्रिश्चियन धर्म को फॉलो करती हैं बीते साल दोनों की शादी में रति ने खूब डांस किया अपने पति से अलग होने के बाद भी रति बेटे की खुशियों के खातिर उनकी शादी में शामिल हुई थी वल्लभ कबल कब तक अपनी बेबी गर्ल की खास झलक फैंस के साथ शेयर करेंगे यह देखना काफी खास होगा.