कपूर खानदान के बेटे होने के बावजूद संजय को दो कमरों में रहकर करना पड़ा था गुजारा एक एसी में रहकर बिताया था वक्त अनिल बोनी के सबसे छोटे भाई कभी थे पर्दे के चॉकलेटी बॉय लाख कोशिशों के बाद भी नहीं चमक पाया था करियर जी हां गोरा रंग तगड़ी बॉडी लंबी हाइट और डैशिंग दिखने वाले एक्टर संजय कपूर बिग स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का जादू तो नहीं चला पाए लेकिन कपूर खानदान की लाडले ने शिद्दत से बड़ा स्टार बनने का सपना जरूर देखा वेल अब अपने पापा का यह सपना पूरा करने के लिए सनाया कपूर बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के लिए तैयार है.
तो अब संजय ने उस मुश्किल भरे दौर का खुलासा किया है जब उन्हें दो कमरों के मकान में रहकर गुजारा करना पड़ता था जी हां संजय ने स्ट्रगल पीरियड की मुश्किलों को जमाने के सामने जाहिर किया और सालों से दफन दिल में अपना दर्द बया किया है कपूर खानदान के लाडले संजय कपूर ने एक जमाने में बड़ी मुश्किल कंडीशन में गुजारा किया है एक फोरकास्ट में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए संजय ने अपनी आप बीती सुनाते हुए बताया कि कैसे और पूरा कपूर परिवार तंगी से गुजरा करता था पॉडकास्ट में संजय ने बताया हम मुंबई के चेंबूर में दो रूम वाले एक अपार्टमेंट में रहते थे.
जब मेरी दादी की देद हो गई तब मेरे दादा भी मेरठ रहने के लिए हमारे साथ आ गए मैं बहन रीना के साथ एक रूम शेयर करता था पर दादाजी के आने के बाद वो रूम उनका हो गया हम तीनों भाइयों ने और हमारी फैमिली ने छोटे से स्पेस में काफी परेशानी के साथ अपना वो वक्त बिताया है आगे संजय कपूर ने बताया कि दादाजी के आने के बाद फैमिली में क्लोज बढ़ी सब साथ बैठकर हंसते खेलते थे बातें किया करते थे लेकिन कमरे में नजदीकियां तो बढ़ी लेकिन जगह छोटी पड़ने लगी साथ ही संजय ने यह भी बताया कि उस वक्त उनके घर में सिर्फ एक ही एसी था.
संजय के मुताबिक वो दौर काफी स्ट्रगलिंग था और तंगी वाला भी जहां छोटे-छोटे एडजस्टमेंट करने पड़ते थे हालांकि मुश्किल वक्त का सामना करने के बाद आज कपूर खानदान सक्सेस का स्वाद चक रहा है कपूर खानदान का सिर्फ नाम ही बॉलीवुड की शान है अब देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा कि संजय की बेटी शनाया अपनी डेब्यू फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर क्या धमाल मचाती है फिलहाल शनाया की पहली फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट तो सामने नहीं आया है.
लेकिन कपूर खानदान की लाडली डेब्यू करने के लिए जल्द तैयार है यह खबर कंफर्म है संजय कपूर की बात करें तो अपनी बीवी महीप कौर और दोनों बच्चों शनाया और जहान के साथ हैप्पी लाइफ जी र हैं साल 1995 में सतीश कोशिक के डायरेक्शन में आई फिल्म प्रेम से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी उसके बाद उन्होंने सिर्फ तुम राजा और औजार जैसी कई फिल्मों में काम किया हालांकि वह लोगों के ऊपर अपनी कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए बावजूद इसके वो आज के समय में 90 करोड़ रपए की दौलत के मालिक हैं हां वो बात अलग है कि यह नेटवर्क उनके दोनों बड़े भाइयों अनिल और बोनी कपूर से काफी कम है.