रिसेंटली खबर आई कि स्त्री टू बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है यह फिल्म 400 करोड़ क्रॉस कर चुकी है जहां एक तरफ फिल्म के कलेक्शंस को लेकर इतनी अच्छी न्यूज़ आ रही है यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई है वहीं दूसरी तरफ फिल्म के लीड स्टार्स श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के बीच फिल्म के क्रेडिट को लेकर एक अलग ही जंग छिड़ गई है दोनों के बीच इस चीज को लेकर कंपटीशन चल रहा है कि स्त्री टू हिट किसकी वजह से हुई है राजकुमार राव बड़ा स्टार है स्त्री टू का या श्रद्धा कपूर की वजह से स्त्री टू बड़ी फिल्म बनी है.
लेकिन अब इस सवाल का जवाब खुद राजकुमार राव ने दे दिया है राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की और इस पोस्ट के बाद लोग कह रहे हैं कि स्त्री टू का असली हीरो और स्त्री टू की असली स्त्री राजकुमार राव ही है राजकुमार राव ही इस फिल्म के असली स्टार हैं एक्चुअली राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी एक फोटो शेयर की है उन्होंने इस फोटो में लड़की का सेटअप लिया हुआ है और इस फोटो को लेकर उन्होंने एक डिटेल भी शेयर की है उन्होंने कहा है कि यह लुक उनका स्त्री टू के लिए था स्त्री टू में एक सीन के लिए उन्होंने ये लुक लिया था ये सीन बहुत ही खूबसूरत और फनी सीन था हालांकि फाइनल एडिट में इस सीन को काट दिया गया क्योंकि फिल्म की लेंथ लंबी हो रही थी इसीलिए यह सीन फिल्म का हिस्सा नहीं है.
बट राजकुमार राव ने फैंस से वादा किया है कि ये सीन उन्हें जरूर दिखाया जाएगा माना जा रहा है कि स्त्री जब ओटीटी पर रिलीज होगी तब इस सीन को उसमें ऐड करके ही रिलीज किया जाएगा राजकुमार राव के इस लुक को देखकर फैंस कह रहे हैं कि स्त्री टू के असली स्टार तो बिक्की भैया ही है विक्की प्लीज करके लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है और कहा है कि चंदेरी में अगर कोई छाया है स्त्री टू में तो वो सिर्फ और सिर्फ राजकुमार राव ही है आपको क्या लगता है स्त्री टू हिट होने की वजह राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर है या एक पूरा टीम वर्क है प्रोड्यूसर से लेकर डायरेक्टर से लेकर जो सपोर्टिंग कास्ट है वह सब भी इसका हिस्सा है राइटर इसका हिस्सा है इन सभी को क्रेडिट दिया जाना चाहिए मनिष पत श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर शेयर करें.