सिद्धांत चतुर्वेदी संघ हुआ ब्रेकअप तो पापा के बिजनेस में बिजी हुई नव्या नव्या ने मनाई परदादा के बिजनेस की सालगिरा एस्कॉर्ट्स के 8वी वर्ष घाट पर जुटा नंदा परिवार बुधवार की देर रात अभिषेक बच्चन जया बच्चन और श्वेता बच्चन को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया माना जा रहा है कि यह तीनों एस्कॉर्ट्स के 80 वें वर्ष घाट पर पहुंचे थे फरीदाबाद में एस्कॉर्ट्स के भव्य फंक्शन में शामिल होकर बच्चन परिवार मुंबई लौटा है वहीं नव्या अंदा की बा बात करें तो वह दिल्ली में ही रह गई क्योंकि आजकल वह अपने पापा के साथ पूरी तरह से बिजनेस में बिजी हो गई हैं नव्या अंदा अब बिजनेस वुमन बन चुकी हैं उनके भाई अगस्त नंदा को बिजनेस में ज्यादा रुचि नहीं है वह बॉलीवुड में एक्टर बन गए हैं.
लिहाजा नव्या ही अपने पापा की विरासत को संभाल रही हैं बता दें नव्या पिछले दो सालों से सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रिलेशनशिप में थी लेकिन पिछले दिनों यह खबर आई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है सिद्धांत से अलग होने के बाद उन्होंने खुद को पूरी तरह से बिजनेस में बिजी कर लिया है अब वो मुंबई के बजाय दिल्ली में ही रहने लगी हैं और बिजनेस में पापा का हाथ बटा रही हैं हाल ही में नव्या अंदा ने दादा की कंपनी एस्कर्ट कुबोटा के 8वीं सालगिरह के जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरों को शेयर कर नव्या नंदा ने लिखा 1944 में हमारे संस्थापक श्री एचपी नंदा ने भारत की सेवा करने और देश में कृषि मशीनीकरण लाने की जो शुरुआत की थी वो वो एक वास्तविकता है.
आज हम हमारे साझेदार कुबोटा कॉरपोरेशन जापान के साथ एक वैश्विक कंपनी है हम सभी उस मिशन और विजन के लिए प्रतिबद्ध है हमारे परिवार के लिए गर्व और भावनात्मक दिन जिन्होंने चार पीढ़ियों को एक स्पष्ट लक्ष्य के साथ इस कंपनी की सेवा करते देखा है दुनिया का सर्वश्रेष्ठ भारत में लाना और दुनिया को भारत का सर्वश्रेष्ठ पेश करना अपनी कंपनी एस्कॉर्ट्स के इस खास दिन के लिए नव्या ने पेस्टल टोन अनारकली सूट पहना था फंक्शन में वह अपने पिता और निखिल नंदा और बुआ नताशा नंदा के साथ पोस्ट देती नजर आई हालांकि इस दौरान श्वेता बच्चन अभिषेक बच्चन और जया बच्चन नजर नहीं आए लेकिन माना जा रहा है कि वो भी नंदा परिवार के इस फंक्शन में ही पहुंचे थे पूरे नंदा परिवार ने एस्कॉर्ट्स कुबोटा के 80 साल पूरे होने का जश्न मनाया नव्या के पिता निखिल नंदा इस बिजनेस को चलाने वाले चौथी पीढ़ी हैं वहीं अब नव्या भी पारिवारिक विरासत को संभालने के लिए पिता से बिजनेस के गुण सीख रही हैं.
और नव्या अपने परिवार की पांचवीं पीढ़ी होंगी जो एस्कॉर्ट्स को संभालेंगे श्वेता बच्चन के पति निखिल लंदा फिलहाल एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं वहीं अब नव्या भी अपने दादा पर दादा के नामी बिजनेस से जुड़ चुकी हैं बताया जा रहा है कि नंदा फैमिली का यह बिजनेस करीब 7000 करोड़ का है और ऐसे में नव्या इस कंपनी का भविष्य है आपको बता दें कि नव्या ने अपने नाना नानी की तरह फिल्मी दुनिया में नहीं बल्कि पिता और दादा की तरह बिजनेस की दुनिया में अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया है बता दें अब अमिताभ बच्चन की नातिन मुंबई से ज्यादा दिल्ली में रह रही हैं और पिता निखिल नंदा के साथ वो इंटरनेशनल बिजनेस ट्रुप्स पर भी जा रही हैं 26 साल की नव्या नवेली ने पिछले दिनों अपने जापान बिजनेस ट्रिप्स की तस्वीरें शेयर की थी.
उस दौरान वो फॉर्मल्स में पूरी तरह से बिजनेस वूमन दिख रही थी नव्या ने उस ट्रिप की तस्वीरों में वाइट शर्ट और डार्क ब्लू ट्राउजर पहन रखे थे वहीं मिनिमल मेकअप में वह काफी एलिगेंट दिख रही थी नव्या ने हमेशा से ही माना कि उनकी फिल्मों में कोई रूचि नहीं है उनका मन एक्टिंग की बजाय पापा के बिजनेस में ज्यादा लगता है उन्होंने तब कहा था कि पापा सहित उनके परिवार की चार पीढ़ियां फैमिली बिजनेस को संभाल रही हैं आगे बढ़ा रही हैं बिजनेस के माहौल में पलने और बड़े होने के कारण उनका इंटरेस्ट भी इसी में है और वह आगे चलकर एक कामयाब बिजनेस वुमन बनना चाहती हैं.