52 साल के हुए द ग्रेट खली विदेश में हुआ बर्थडे का सेलिब्रेशन बेटे बेटी संग काटते दिखे बौदे केक तो वीडियो शेयर कर दिखाई जश्न की झलक वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले देश के पहले रेसलर रहे हैं द ग्रेट खली एक छोटे से गांव से निकलकर खली ने अपनी पहचान दुनिया में बनाई तो द ग्रेट खली उर्फ जॉइंट सिंह उर्फ दलिप सिंह राणा ने बीते दिन 27 अगस्त को अपना 52 वां बद भी मनाया है विदेश में द ग्रेट खली ने अपने 5वें जन्मदिन का जश्न बीवी और दोनों बच्चों के साथ मिलकर मनाया जिसकी झलक भी खुद खली ने ही अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाई है.
दरअसल जन्मदिन के मौके पर खली ने अपने ऑफिशियल दिख रहे हैं वहीं उन्होंने अपनी गोद में बेटे को भी पकड़ा हुआ है तो उनके साथ उनकी बेटी अवलीन राना भी नजर आ रही हैं 52 साल के खली ने अपना केक भी कट किया तो सभी ने उनके लिए इस मौके पर हैप्पी बर्थडे सॉन्ग भी गाया इस दौरान खली के बेटे केक को बड़ी ही क्यूटनेस के साथ निहारते हुए भी नजर आए भाई उनके बर्दे के लिए की गई डेकोरेशन भी बैकग्राउंड में देखने को मिली तो खली ने जैसे ही अपने बर्थडे का यह वीडियो शेयर किया तो फैंस ने भी इस पर अपने रिएक्शंस को देना शुरू कर दिया एक फैन ने कमेंट किया सर आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं एक शख्स ने लिखा खली का बेटा खली पर जाएगा एक और ने कमेंट कर कहा सर अपने फैंस को इनवाइट तो कर लेते तो एक ने लिखा.
आपका बच्चा बेहद क्यूट है आपको बता दें कि खली बीते साल ही दोबारा पापा बने थे 51 साल की उम्र में खली के घर बेटे के कदम पड़े थे अमेरिका में ग्रेट खली की पत्नी हरविंदर कौर राणा ने बीते साल बेटे को जन्म दिया था खली ने बेटे का नाम सम्राट राना रखा है इससे पहले शादी के 12 साल बाद यानी कि फरवरी 2014 में ग्रेट खली के घर बेटी ने जन्म लिया था जिसका नाम अवलीन राना है 27 फरवरी 2002 को हरविंदर कौर और खली ने सात फेरे लिए थे और आज दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहे हैं खली को सफलता तक पहुंचाने के पीछे उनकी वाइफ का भी संघर्ष रहा.
यही वजह है कि दोनों का रिश्ता काफी ज्यादा गहरा है गौरतलब है कि खली का जन्म हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गांव ना में हुआ था खली जब बड़े हुए तो उनकी 7 फुट 1 इंच हाइट ने सबको हैरान कर दिया तो सात भाई बहनों में एक खली ने अपने गरीब परिवार का गुजारा चलाने के लिए शिमला में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी तक की है तो खली की हाइट उनके लिए कुदरत का वरदान भी बनकर साबित हुई 2006 में खली डब्ल्यूडब्ल्यूई द्वारा कांट्रैक्ट हासिल करने वाले भारतीय पहलवान बने थे दलीप सिंह राणा ने 2008 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीती थी.