दीपिका-रणवीर 119 करोड़ के घर में करेंगे बेबी का वेलकम, बच्चे के जन्म से पहले कपल ने बनाया प्लान….

119 करोड़ के आलीशान घर में होगा रणवीर दीपिका की बेबी का वेलकम बेबी के जन्म के बाद नए घर में शिफ्ट होगा कपल मिस्टर एंड मिसेस सिंह का ड्रीम हाउस फुल स्पीड में हो रहा है रेडी जल्द ही शाहरुख सलमान के पड़ोसी बन जाएंगे बाजीराव और मस्तानी जी हां बॉलीवुड से आई यह तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रही हैं और ऐसा होना लाजमी भी है आखिरकार इन तस्वीरों में बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोन का 119 करोड़ की कीमत का आशियाना जो नजर आ रहा है जो कि नन्हे मेहमान के लिए फुल स्पीड में रेडी हो रहा है.

आखिर खबर ही कुछ ऐसी आई है लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका और रणवीर अपने पहले बेबी को वेलकम करने के बाद नए और बड़े घर में शिफ्ट हो जाएंगे यानी अपने पहले बेबी का वेलकम रणवीर और दीपिका अपने 119 करोड़ के क्वाड्रा पलेक्स में करने वाले हैं सोशल मीडिया पर इनके घर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है जिनमें कपल का घर ऑलमोस्ट रेडी दिख रहा है बता दें कि जैसे ही दीपिका पादुकोन और रणवीर सिंह अपने इस नए घर में शिफ्ट होंगे यह कपल बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और सुल्तान सलमान खान के पड़ोसी बन जाएंगे इनके इस नए आशियाने की बात करें तो साल 2022 को इन्होंने अपने नए घर की डील फाइनल की थी.

जो कि एक क्वाड्रा पलेक्स है यानी कि इनका घर चार मंजिल तक फैला हुआ है बैंड स्टैंड इलाके में स्थित सागर रेशम नाम की इस बिल्डिंग में दीपवीर ने 16 17 18th और 19th फ्लोर में पहले अपार्टमेंट को खरीदा है 16th फ्लोर पर स्थित अपार्टमेंट 4 बीएचके होगा जबकि 177th 18th और 19th फ्लोर के अपार्टमेंट्स पेंट हाउस होंगे इतना ही नहीं मिस्टर एंड मिसेस सिंह को इस बिल्डिंग में 19 गाड़ियों का कार पार्किंग स्पेस भी मिल रहा है इस शानदार घर के लिए रणवीर और दीपिका ने 119 करोड़ की कीमत खर्च की है जानकारी के मुताबिक रणवीर ने अपने पिता जगजीत सुंदर सिंह भवनानी के साथ मिलकर इस घर को खरीदा है वहीं दीपिका ने घर के इंटीरियर में खास ध्यान दिया है इस घर के इंटीरियर का काम दीपिका की निगरानी में हो रहा है बता दें कि इस घर के जरिए उन्हें बैंड स्टैंड से अरेबियन सी का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा साथ ही वह बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और सुल्तान सलमान खान के पड़ोसी बन जाएंगे.

क्योंकि उनकी यह बिल्डिंग शाहरुख खान के मन्नत और सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बीच में स्थित है कुछ ही समय पहले रणवीर सिंह ने अपने नए घर में शिफ्ट होने की एक्साइटमेंट के बारे में इंटरव्यू में बात की थी तब रणवीर ने बताया था कि अपने नए घर से जुड़ी हर छोटी बड़ी डिटेल का ख्याल खुद दीपिका रख रही हैं अपने इस घर को दीपिका खुद सजा रही हैं दोनों को जल्द से जल्द अपने इस नए घर के कंप्लीट होने का इंतजार है और अब तो खबरें हैं कि कपल अपने बेबी के जन्म के बाद सीधा इसी घर में शिफ्ट होंगे फिलहाल रणवीर दीपिका प्रभा देवी इलाके में स्थित ब्यू मोंटे टावर्स के अलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं इस 33 मंजिला बिल्डिंग में कपल के दो अपार्टमेंट हैं रणवीर दीपिका के साथ उनके फ्लैट में रहते हैं.

Leave a Comment