63 की उम्र में एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री का हुआ तलाक़, बेटे ने बताई असली वज़ह…

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सीनियर एक्ट्रेस के तलाक की खबरों पर अब भड़के उनके बेटे यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि अपने जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस रही रति अग्निहोत्री है रति अग्निहोत्री जिस वक्त अपने करियर के पीक पर थी तभी उन्होंने शादी कर ली थी और वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई थी अनिल विरवानी से उन्होंने शादी की थी लेकिन 2015 में इस शादी को लेकर एक डिस्टर्बिग खबर आई थी यह खबर आई भी इसलिए थी.

क्योंकि रति अग्निहोत्री ने खुद पुलिस में अपने पति अनिल के खिलाफ कंप्लेंट की थी यह कंप्लेंट डोमेस्टिक वायलेंस और मेंटल टॉर्चर की थी और रति अग्निहोत्री ने अपने पति से अलग होने की बात कही थी और तब खबरें आई थी कि रति अग्निहोत्री का तलाक भी हो गया है इनफैक्ट अगर अग्निहोत्री को सेपरेटेड ही बताया जाता है और उनकी शादी 2015 में खत्म हो गई ऐसा बताया जाता है लेकिन अब इन सारी खबरों पर भड़के हैं उनके बेटे तनुज विरवानी तनुज जो खुद एक एक्टर है उन्होंने कहा कि मेरे पेरेंट्स के बीच झगड़ा हुआ था मतभेद हर किसी रिश्ते में होते हैं यह बहुत ही कॉमन बात है.

यह बात बहुत पुरानी है लेकिन हम एक परिवार हैं हमने बैठकर बात की और चीजों को बदलने की कोशिश की कुछ समय मेरे मां-बाप अलग रहे थे लेकिन अब हम सब एक साथ एक ही घर में रहते हैं एक ही डाइनिंग टेबल पर खाना खाते हैं और हम साथ में हॉलीडेज पर भी जाते हैं पता नहीं क्यों बार-बार मेरे मदर फादर के डिवोर्स की खबरें मीडिया में गलत तरीके से फैलाई जाती है मेरे पेरेंट्स साथ में हैं वह सेपरेट नहीं हुए हैं.

Leave a Comment