दीपिका की ‘दुआ’ से आलिया की ‘राहा’ तक, 5 सेलेब्स जिन्होंने रखे बच्चों के 2 अक्षर के नाम..

Celebrities Unique Baby Names: बॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं बल्कि उनके बच्चे भी अक्सर ही चर्चा में रहते हैं और कुछ स्टारकिड्स तो हर समय खबरों में बने रहते हैं। इसी वजह से स्टार कपल अपने बच्चों के नाम भी बहुत सोच-समझकर रखते हैं। चाहे फिर वो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हो या फिर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हो। इन कपल्स के अलावा कुछ न्यूली पैरेंट्स भी हैं, जिन्होंने अपने बच्चों के 2 अक्षर में बेहद ही क्यूट और मीनिंगफुल नाम रखे हैं। आइए आज हम आपको ऐसे ही 5 सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बच्चों के नाम बहुत ही खास है.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी का नाम हाल ही में रिवील किया है, कपल ने अपनी नन्ही परी का नाम दुआ रखा है। दुआ का मतलब प्रेयर होता है और कपल का कहना है कि वो उनकी प्रार्थनाओं का फल है, इसलिए उन्होंने बेटी को दुआ नाम दिया है। दीपिका ने 8 सितंबर को अपनी पहली संतान को जन्म दिया है, लेकिन अभी तक कपल ने अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है.

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी को 8 साल हो गए हैं और कपल का एक बेटा है। सोनम और आनंद के बेटे का नाम वायु है। वायु का मतलब हवा होता है और कपल अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीरें फैंस के साथ साझा करते रहते हैं.

रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से अप्रैल 2022 में शादी की थी और कपल ने नवंबर 2024 को अपनी बेटी का वेलकम किया था। आलिया और रणबीर ने अपनी लाडली का नाम राहा रखा है और इस नाम का मतलब खुशी होती है। हालांकि राहा के अलग भाषा में अलग-अलग अर्थ होते हैं.

एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर भी एक बेटी के माता-पिता हैं और कपल ने अपनी बेटी का नाम देवी बसु सिंह ग्रोवर रखा है। कपल की बेटी के नाम का मतलब मां दुर्गा या स्त्री जो कि पूजनीय है.

वरुण धवन और नताशा दलाल ने शादी के तीन साल बाद जून 2024 को बेटी का दुनिया में स्वागत किया था। कपल ने अभी तक अपनी बेटी की झलक फैंस को नहीं दिखाई है, मगर हाल ही में एक्टर ने नेशनल टेलीविजन पर अपनी बेटी का नाम का खुलासा किया। वरुण धवन ने अपनी बेटी का नाम लारा रखा है। लारा का अर्थ ‘सुंदर’ और ‘उज्जवल’ होता है और लारा का एक मतलब हंसमुख भी होता है.

Leave a Comment