दीपिका-दिशा के बाद एक और एक्ट्रेस बनीं मां, बेटे के जन्म से घर में आई खुशियां..

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लगातार गुड न्यूज आ रही हैं। पहले दीपिका पादुकोण के घर बेटी का जन्म हुआ। फिर दिशा परमार के घर नन्हीं परी ने कदम रखा। अब एक और कपल के घर किलकारी गूंजी है। जी हां, ‘बार्बी’ फेम स्टार मार्गोट रोबी (Margot Robbie) और उनके पति टॉम एकरले (Tom Ackerley) के घर बेटे का जन्म हुआ है। इस खबर से उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं। लोग उन्हें पेरेंट्स बनने की बधाई दे रहे हैं.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्गोट ने दो हफ्ते पहले बेटे को जन्म दिया है। उन्हें दो हफ्ते पहले लेबर पेन हुआ था और उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। उन्हें बेटा हुआ और अच्छी बात ये है कि मां और बेटा दोनों ही ठीक हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपने पहले बेटे के साथ भी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है.

हालांकि रॉबी ने दो हफ्ते पहले बेटे को जन्म दिया है। लेकिन अभी तक उन्होंने अपने बेटे की झलक लोगों को दिखाई नहीं है। हालांकि उनके फैंस बच्चे को देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं। अब ये तो देखने वाली बात ये है कि वो अपने बच्चे की फोटो अपने फैंस को कब दिखाने वाली हैं.

अब ये जान लेते हैं कि मार्गोट रोबी-टॉम एकरले की शादी कब हुई थी। दरअसल दोनों की पहली मुलाकात साल 2013 में हुई थी। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया और फिर साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के बायरन बे में एक प्राइवेट इवेंट में शादी कर ली। शादी के करीब 8 साल बाद कपल ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है.

Leave a Comment