कौन हैं शाहरुख खान की मैनेजर, जो उनके साथ शेयर करती हैं बर्थडे, एक फिल्म के बजट जितना है नेटवर्थ..

आपने अक्सर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ साय की तरह चलते एक शख्स को देखा होगा वह कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान की मैनेजर पूजा दाद आनी है क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान के बर्थडे के दिन उनकी दोस्त और मैनेजर पूजा दाद दनी का भी बर्थडे आता है बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने कल अपना 59 वा बर्थडे मनाया पूजा दादानी ने शाहरुख के साथ एक फोटो पोस्ट कर उन्हें स्पेशल विश भी दिया है.

अपने पोस्ट के कैप्शन में ने लिखा उस खास शख्स को हैप्पी बर्थडे जिसने मेरी काबिलियत को मुझसे भी ज्यादा बेहतर तरीके से पहचाना मेरे मेंटर मेरे मार्गदर्शक मेरे गुरु और मेरे बेस्ट फ्रेंड आप जैसे हैं उसके लिए मुझे और मेरे परिवार को अपना हिस्सा बनाने के लिए थैंक यू आपके लिए हमेशा प्यार पूजा शाहरुख खान की बर्थडे ट्विन है 2 नवंबर 1983 को पूजा दादानी का जन्म हुआ था वह शाहरुख खान की मैनेजर से कहीं बढ़कर है पूजा दाद आनी बॉडीगार्ड की भीड़ से घेरे शाहरुख खान की हमसाया बनकर चलती हैं कई बार पूजा लाइमलाइट का हिस्सा भी रह चुकी है.

अक्सर शाहरुख खान के साथ पूजा को स्पॉट किया जाता है तो वहीं पूजा ददलानी को देख लोगों के मन में सबसे ज्यादा ख्याल यही आता है कि बादशाह के हर काम को मैनेज करने वाली पूजा की सैलरी कितनी होगी तो चलिए आपको बताते हैं किसी बॉलीवुड सिल्प से कम नहीं है शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी का रुतबा हमेशा किंग खान के साथ साय की तरह चलती हैं पूजा के कंधों पर ही शाहरुख खान के पलपल को मैनेज करने की है जिम्मेदारी 45 से 50 करोड़ के बीच है पूजा दादानी की नेटवर्थ तो सात से 8 करोड़ के बीच है.

सालाना सैलरी जी हां ओवरऑल बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के पलपल और उनके तमाम कारोबारी कामों को मैनेज करना कोई हंसी का खेल तो नहीं तो फिर जैसा काम वैसा ही दाम आज हम आपको शाहरुख खान की राइट हैंड कही जाने वाली उनकी मैनेजर पूजा दादानी के बारे में बताने जा रहे हैं यूं तो शाहरुख खान के तमाम कामों को मैनेज करने की जिम्मेदारी उनकी तीन मैनेजर्स पर है.

वह बात अलग है कि सबसे ज्यादा लाइमलाइट जिसके हिस्से में आती है वह है पूजा दाद शाहरुख के पीआर से लेकर उनकी बिजी डेट्स मैनेज करने तक और शाहरुख खान का पूरा रूटीन संभालने तक हर काम को मैनेज करने की जिम्मेदारी पूजा के पास है और इन सारे कामों को मैनेज करने के लिए पूजा को मोटी सैलरी भी मिलती है कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा की सालाना सैलरी सात से 8 करोड़ के बीच है.

यानी कि इस हिसाब से देखा जाए तो वह हर महीने 66 लाख की कमाई करती हैं वहीं उनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो वह करीब 45 से 50 करोड़ के आसपास है बताया जाता है कि पूजा ग्रेजुएट है और उन्होंने मास मीडिया की पढ़ाई की है शाहरुख खान के साथ पूजा बीते 11 सालों से भी ज्यादा से काम कर रही है साल 2012 में शाहरुख खान ने पूजा ददलानी को अपने मैनेजर के रूप में नियुक्त किया था शाहरुख खान के प्रोफेशनल वर्क फ्रंट से जुड़े हर काम को पूजा ही मैनेज करती हैं शाहरुख के प्रोफेशनल वर्क फ्रें से जुड़े हर काम को पूजा ही मैनेज करती है.

ब्रांड्स के साथ शाहरुख के का मैनेज करने से लेकर उन कंपनी के साथ कान पूजा शादीशुदा है उन्होंने बिजनेसमैन हितेश गुरनानी के साथ शादी की है हितेश गुरनानी एक फेमस ज्वेलरी ब्रांड के डायरेक्टर पद पर है तो वहीं पूजा और हितेश एक बेटी रियाना के पेरेंट्स है भले ही पूजा शाहरुख खान की मैनेजर है लेकिन शाहरुख के लिए वह किसी फैमिली मेंबर से कम नहीं है दोनों ही परिवार के बीच बेहद इमोशनल बॉन्ड है शाहरुख के हर अच्छे और बुरे वक्त में पूजा उनका साथ निभाती दिखती हैं पूजा दादानी सिर्फ शाहरुख ही नहीं बल्कि गौरी खान के भी बेहद करीब है आर्यन और हाना को वह अपने बच्चों की तरह चाहती है.

Leave a Comment