शादी वाला घर बेचने के बाद सोनाक्षी को मिला नया आशियाना पति जहीर के दिल को एक्ट्रेस ने बताया परमानेंट ठिकाना घर तो दिया बेच अब सिर्फ पति के दिल में ही रहेगी सोनाक्षी खुले आसमान के नीचे पति जहीर संग इश्क लड़ाती दिखी सोना जी हां बीते दिनों ही यह खबरें आई थी कि सोनाक्षी सिन्हा ने अपना बांदरा वाला वो घर बेच दिया है जहां एक्ट्रेस ने अपने मिस्टर परफेक्ट जहीर इकबाल के साथ शादी रचाई थी इसके बाद से ही फैंस यह जानने के लिए बेकरार थे कि न्यूली मैरिड कपल अब कब कहां और कौन से घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं तो इस सवाल का जवाब खुद सोनाक्षी ने अपने फैंस को दे दिया है वह भी बेहद दिलचस्प अंदाज में जहीर के इश्क की चाशनी में डूबी सुनाक्षी ने पति
के दिल को अपना घर बताया है जी हां घर बेचने की खबरें सामने आने के चंद घंटों बाद ही सोनाक्षी ने एक रोमांटिक पोस्टर किया है और जहीर के दिल को अपना घर बताया है जहां वह हमेशा हमेशा के लिए रहना चाहती हैं जहीर संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा है कि घर वही है जहां दिल है और दुनिया में कहीं भी मेरा दिल मेरे घर के साथ है जैसा कि सब जानते हैं कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का हनीमून पीरियड खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है 23 जून को शादी के बंधन में बंधे सोनाक्षी और जहीर बीते दो महीने में ही कई बार हनीमून पर जा जा चुके हैं फिलहाल ये लव बर्ड्स न्यूयॉर्क में अपना तीसरा हनीमून एंजॉय कर रहे हैं रक्षाबंधन से दो दिन पहले ही सोनाक्षी और जहीर न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गए थे जहां एक्ट्रेस ने इंडिया डे परेड में भी हिस्सा लिया था न्यूयॉर्क में वेकेशन एंजॉय कर रहे सोनाक्षी और जहीर सोशल मीडिया
के जरिए अपने वेकेशन की झलक भी फैंस को दिखा रहे हैं और इस बार तो दोनों खुले आसमान के नीचे रोमांटिक होते दिखे पहली तस्वीर में जहीर ने सोनाक्षी को अपनी गोद में उठाया हुआ है तो सोनाक्षी सुपर हैप्पी मूड में दिख रही हैं दूसरी तस्वीर सोनाक्षी और जहीर की सेल्फी पिक्चर है जिसमें यह दोनों एक रोड साइड रेस्टोरा में बैठे नजर आ रहे हैं तीसरी तस्वीर में सोनाक्षी जहीर के साथ बेहद रोमांटिक पोज दे रही हैं इससे पहले सोनाक्षी ने एक तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी सेक्शन में भी शेयर की थी जिसमें दोनों समंदर किनारे एंजॉय करते दिखे थे न्यूयॉर्क के खूबसूरत वेदर में सोनाक्षी और जहीर ने रोमांस का रंग घोला हुआ है जो इनके फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है हा के बावजूद इसके एक्ट्रेस को नेटीजन सोशल मीडिया पर ट्रॉल भी कर रहे हैं एक यूजर ने सोनाक्षी से सवाल पूछा है कि हनीमून कब खत्म होगा एक और ने लिखा है इनका हनीमून ही खत्म नहीं हो रहा भाई तू है मेरी किरण की शूटिंग शुरू करो दीदी बता दें कि बीते दिनों सोनाक्षी और जहीर उस वक्त सुर्खियों में छा गए थे जब खबरें आई थी कि एक्ट्रेस ने अपना बांदरा वाला घर बेचने का फैसला कर लिया है इस घर को सोनाक्षी ने 16 करोड़ की कीमत में खरीदा था तो बीते साल ही एक्ट्रेस अपने इस घर में शिफ्ट भी हो गई थी शादी से पहले ही सोनाक्षी और जहीर इस घर में साथ रह रहे थे कहा जा रहा है कि इस घर को बेचकर सोनाक्षी और जहीर अब नए और बड़े घर में शिफ्ट हो रहे हैं.