मनीषा कोयराला शाहरुख खान के साथ फिल्म दिलसे में नजर आई थी यह फिल्म तब तो फ्लॉप हुई थी लेकिन आगे चलकर इस फिल्म को आइकॉनिक का स्टेटस मिला इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक जर्नलिस्ट का रोल निभाया था और मनीषा कोयराला टेररिस्ट थी बहुत ही खूबसूरत यह कहानी थी जहां एक तरफ इस फिल्म में मनीषा और शाहरुख की जोड़ी सबको पसंद आई वहीं सवाल यह भी उठता है कि आखिर इतनी अच्छी केमिस्ट्री होने के बावजूद शाहरुख खान ने आगे कभी मनीषा कोयराला के साथ काम क्यों नहीं किया.
अब इस पर मनीषा कोयराला ने खुलासा किया है और जो कुछ किया है वह कंट्रोवर्शियल है और वह सच्चाई भी है इस फिल्म इंडस्ट्री की मनीषा कोयराला से जब पूछा गया कि आप फिर किसी फिल्म में शाहरुख के साथ क्यों नहीं नजर आए तो उन्होंने कहा कि यह आप शाहरुख से पूछे तो ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि फिल्मों में हीरो ही डिसाइड करता है कि वह किस हीरोइन के साथ काम करेगा मनीषा ने कहा कि हीरोइन को डिसाइड करने का यह मौका नहीं दिया जाता है कि वह किस हीरो के साथ काम करेगी लेकिन हीरो पावर रखते हैं यही कारण है कि वो डिसाइड करते हैं.
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को जो नाम वो सजेस्ट करते हैं वही फिल्म की हीरोइन बनती है तो शायद दिलसे के बाद शाहरुख ने किसी फिल्म के लिए मनीषा का नाम सजेस्ट ही नहीं किया यही कारण है कि मनीषा वापस कभी शाहरुख की हीरोइन नहीं बन पाई आपको बता दें कि जहां 2000 के आसपास मनीषा कोयराला का करियर फेड होता चला गया वहीं बात करें शाहरुख खान की तो वह हमेशा टॉप पर रहे हैं 2000 में आते-आते उन्होंने यंग एक्ट्रेसेस के साथ काम करना शुरू कर दिया था.