हेमा कमिटी रिपोर्ट यह एक ऐसी रिपोर्ट है जिसने मलयालम इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है 2017 से एक कमेटी केरला हाई कोर्ट ने गठित की थी इस कमेटी का काम था कि केरला फिल्म इंडस्ट्री में औरतों के खिलाफ जो और कॉम्प्रोमाइज करने की चीजें चल रही है उस पर जांच की जाए और इस कमेटी की रिपोर्ट में जो खुलासे हुए हैं वह बेहद चौका देने वाले हुए हैं केरला फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस को काम देने के नाम पर एक्सप्लोइट किया जाता है.
उन्हें कांट्रैक्ट में कंप्रोमाइज करने को कहा जाता है और जो एक्ट्रेसेस कॉम्प्रोमाइज करने के लिए तैयार हो जाती है उन एक्ट्रेसेस को कहा जाता है कि यह काफी सपोर्टिंग एक्ट्रेसेस है कॉपरेटिव आर्टिस्ट उन एक्ट्रेसेस के लिए नाम लिया जाता है और तो और जो एक्ट्रेसेस कंप्रोमाइज करके फिल्में करती हैं उन एक्ट्रेसेस को कोड नेम से भी बुलाया जाता है एक्ट्रेसेस को काम देने के नाम पर किया जाता है डायरेक्टर्स एक्टर्स प्रोड्यूसर्स तक यह सारी डिमांड्स रखते हैं मलयालम इंडस्ट्री जिसने हमें ममूटी मोहनलाल दिलकर सलमान फहद फासल जैसे एक्टर्स दिए हैं.
उस इंडस्ट्री से यह जो चौकाने वाली खबर आई है इसने सभी को हिलाकर रख दिया है जहां हाल ही में कंतार एक्टर जिन्हें नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाना है ऋषभ शेट्टी उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर एक कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट दिया था और कहा था कि बॉलीवुड बदनाम कर रहा है इंडिया को ग्लोबल स्टेज पर हाल ही में जब अर्शदीप भास को जोकर कहा तो साउथ इंडस्ट्री एकजुट हो गई वही साउथ इंडस्ट्री जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट पर चुप क्यों है यह अब सोचने वाली बात है.