शेखर राजानी बॉलीवुड इंडस्ट्री के नोन सिंगर हैं म्यूजिक कंपोजर है शेखर राजानी ने आज सोशल मीडिया हैंडल से अपने बारे में एक ऐसी बात शेयर की है जिसे सुनकर उनके फैंस का दिल टूट गया है शेखर राजानी ने बताया कि पिछले 2 साल में वह गा नहीं पाए इसके पीछे रीजन यह है कि उनकी आवाज चली गई थी जब उन्होंने चेक कराया तो उन्हें पता चला कि उन्हें वोकल कॉर्ड पैरालिसिस हुआ है.
शेखर राजानी ने कहा कि जब डॉक्टर ने उन्हें यह बात बताई तो वह बहुत परेशान हो गए थे और मान लिया था कि वह कभी गा नहीं पाएंगे उनके परिवार वाले भी उनकी आवाज वापस आने को लेकर चिंतित हो गए थे शेखर ने बताया कि इसी बीच वो सैन डिएगो गए वहां पर उनकी मुलाकात जेरेमी से हुई जेरेमी ने उन्हें एक डॉक्टर से मिलवाया एरिन वॉल्ज उन डॉक्टर का नाम था क्योंकि कोविड था तो शेखर उस डॉक्टर से फेस टू फेस नहीं मिल पाए.
लेकिन जूम कॉल पर डॉक्टर से उनकी बात हुई और शेखर ने जब डॉक्टर को पहली बार बताया कि उन्हें वोकल पैरालिसिस हुआ है वो गाना गाना चाहते हैं वो फिर से अपनी आवाज लाना चाहते हैं तब उनकी आंखों में आंसू आ गए शेखर का कहना है कि डॉक्टर ने उनका ट्रीटमेंट शुरू किया लेकिन उससे पहले ही डॉक्टर ने उन्हें यह समझाया कि आवाज जाने के लिए वह खुद को दोषी नहीं ठहराए शेखर ने बताया कि इनिशियली जब भी वह गाना गाने की कोशिश करते तो उनकी आवाज फटी हुई लगती.
उनकी आवाज पहले जैसी रही ही नहीं थी वो गाना गा ही नहीं पा रहे थे लेकिन धीरे-धीरे ट्रीटमेंट आगे बढ़ा और उनकी आवाज फिर से नॉर्मल हो गई अब जब शेखर राजानी ठीक हो गए हैं वह नॉर्मल हो गए हैं तब उन्होंने यह शेयर किया है फैंस उनके लिए खुश भी है लेकिन फैंस एकाएक डर गए थे कि कैसे दो साल तक शेकर राजानी गा नहीं पाए.