अनीर ग्रोवर हाल ही में बिग बॉस के शो में पहुंचे थे इस दौरान सलमान खान ने अशर को काफी रोस्ट किया अशर ने जो दावे पॉडकास्ट शोज में किए सलमान को लेकर कि सलमान ने इतनी फीस मांगी सलमान के मैनेजर ने सेल्फी लेने से मना कर दिया सलमान से हमने नेगोशिएट करके उन्हें 72 करोड़ से 45 करोड़ में साइन किया भारत पे के लिए इन सारी बातों को सलमान खान ने ना सिर्फ नकारा बल्कि सलमान खान ने तो यह तक कह दिया अनीर को मुह पर कि मैं तो आपका नाम भी नहीं जानता था मुझे तो आपका नाम भी नहीं पता था कि ये ये कौन है आदमी और मुझे तो पता ही नहीं कि मैं आपसे मिला भी हूं कि नहीं.
दूसरे लोगों से मिला हूंगा लेकिन आपसे मैं नहीं मिला हूं आपकी और मेरी एक मीटिंग हुई थी मीटिंग आपके साथ नहीं हुई थी बहुत सारी लोगों के साथ हुई थी और सबसे बड़ी बात तो यह हो गई कि सलमान के इतने बोलने के बावजूद अशर कुछ क्लेरिफिकेशन नहीं दे पाए और उन्होंने सलमान को सॉरी कहा और यह तक कहा कि आपको हमारी ब्रांड के लिए लेना हमारा सबसे बेस्ट डिसीजन था तो सलमान ने कहा कि आपकी ब्रांड ही नहीं मैं जिस भी ब्रांड के लिए जाता हूं वो ब्रांड हिट हो जाती है तो सलमान खान ने पूरी तरह अनीर को रोस्ट कर दिया अब अशर की ब्रांड वैल्यू इससे काफी डैमेज हो गई है.
क्योंकि जो अनीर शोज में जाकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं अन अपोलोजि बातें करते हैं वो आशनीर सलमान से माफी मांग कर आ गए लोगों ने वहीं से अशर को अनफॉलो करना शुरू कर दिया लेकिन अब इसी बीच अशर ने सारा क्लेरिफिकेशन दिया है बिग बॉस शो के बाद अनीर ने कहा आई होप आपने बिग बॉस का वीकेंड का वार एंजॉय किया होगा और टीआरपी भी इस शो को बहुत मिली है लेकिन इसी बीच कुछ चीजें हैं.
जो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि क्या ट्रू है पहले तो अशर ने एक दो पॉइंट्स में सलमान की तारीफ की सलमान के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की लेकिन तीसरे चौथे पॉइंट से वो मुद्दे पर आ गए उन्होंने कहा कि सलमान खान ने जो फिगर्स झूठ बताए आपको बता दूं कि वो फिगर्स बिल्कुल सही थे मेरे पास उसके प्रूफ है और बैंक से अप्रूव डॉक्यूमेंट है अशनि ने यह भी कहा कि सलमान से मैं 2019 में जेडब्ल्यू मेरिट में मिला था हम हमारी मीटिंग 3 घंटे थी इस मीटिंग में सलमान खान था और जो ऐड बनाने वाला था उसका डायरेक्टर था ठीक है.
अगर मैं उसे याद नहीं क्योंकि तब मैं एक पब्लिक फिगर नहीं था और सलमान खान कई लोगों से मिलते हैं लेकिन आपको बता दूं कि मुझे बिग बॉस से इनवाइट आया था और उस इनवाइट पर मेरा नाम था और वहां से एक चेक भी मिला था मुझे इस शो में जाने के लिए और फाइनली अब मैंने सलमान के साथ एक सेल्फी भी ले ली है अशर ने ये क्लेरिफिकेशंस देकर डैमेज कंट्रोल तो करने की कोशिश की लेकिन अब लोग अशमी के इन जवाबों को इन बातों को खरीद नहीं रहे हैं.
लोगों नेने कहा कि पहले पॉइंट पे तो यह बताओ कि तुमने सलमान से माफी मांगी क्यों वहीं एक और यूजर ने कहा कि अशर एक अच्छा बिजनेसमैन हो सकता है लेकिन ब्रांड वैल्यू खोदी सलमान वाले एपिसोड के बाद तो एक शख्स ने कहा कि पॉडकास्ट में सलमान के खिलाफ बातें नहीं करनी चाहिए थी लगता है सलमान तुम्हारे पॉडकास्ट से नाराज हो गया.