फेमस कवि और एक्टर शैलेश लोढ़ा के पिता श्याम सिंह लोढ़ा का जोधपुर में निधन हो गया एक्टर के पिता पिछले करीब डेढ़ महीने से बीमार चल रहे थे श्याम सिंह लोढ़ा सीनियर सोशल वर्क रहे हैं टेलीविजन कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर शैलेश लोढ़ा पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है उनके पिता श्याम सिंह लोढ़ा का निधन हो गया जिनकी वह करीब डेढ़ महीने से सेवा कर रहे थे.
उनके निधन से इंडस्ट्री और साहित्य जगत में शोक की लहर छा गई एक्टर के पिता की निधन की खबर सुनते ही घर पर रिश्तेदारों और अपनों का जमावड़ा लगा हुआ है पिता के निधन के बाद शलेश लोढ़ा ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक श्याम सिंह लोढ़ा की दोनों किड नियां खराब थी और एक सप्ताह में उनका तीन बार डाय किया जाता था शलेश लोढ़ा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया है और लिखा है जो भी हो आपकी परछाई हू आज सुबह के सूरज ने जगत तो राशन किया पर हमारी जिंदगी में अंधेरा हो गया पापा ने देह दी आंसुओं की भाषा होती तो कुछ लिख पाता एक बार फिर से कह दीजिए ना बबलू रिपोर्ट्स के मुताबिक शैलेश लोढ़ा ने पिता के नेत्र दान का फैसला लिया है.
एक्टर ने पिता की आंखें दान करने का फैसला लिया और दोपहर को आई बैंक सोसाइटी की टीम बांसी स्थित उनके घर पहुंची इसके बाद वही नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की गई बताया जाता है कि पिता श्याम सिंह लोढ़ा की प्रेरणा और उनसे सीख लेकर ही शैलेश लोढ़ा ने कविता लिखने की शुरुआत की थी पिता से ही है जीवन और पिता से ही है जिंदगी पर शैलेश की कविताएं काफी पसंद भी की गई है.