इतना सबकुछ करने के बावजूद क्यों लोग शैलेश लोढ़ा से हो गए नाराज…

टीवी एक्टर राइटर और कवि शैलेश लोढ़ा ने पिता के निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा का वीडियो शेयर किया जिसमें वह पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं उन्हें मुखाग्नि दे रहे हैं पंचतत्व में विलीन कर रहे हैं उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा लेकिन कुछ लोगों को यह बात रास नहीं आई तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम शैलेश लोढ़ा पर दुखों का पहाड़ टूट गया जब उनके पिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया इस बात की जानकारी एक्टर और कवि ने खुद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट की जरिए दी थी उन्होंने बताया था.

कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं [संगीत] रहे उनके साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की थी और उनकी याद में चंद लाइने भी लिखी थी जिन पर सभी ने उनकी आत्मा की शांति की दुआ की थी अब एक्टर ने उनके अंतिम यात्रा के दौरान का वीडियो शेयर किया है जिसे देख कुछ लोग भड़क भी गए हैं शैलेश लोढ़ा ने पिता के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने से लेकर उन्हें मुखाग्नि देने तक सभी पलों को फैंस के साथ शेयर किया है उस मार्मिक वीडियो के साथ एक्टर ने लिखा कि जिन कंधों पर बैठकर दुनिया देखी आज मेरे कंधे पर बैठ दुनिया से चले गए मैं जानता हूं पापा आप ऊपर भी सिर्फ मुस्कुराहट बांट रहे होंगे शैलेश लोढ़ा ने इस दौरान सिर पर नारंगी रंग की पगड़ी बांधी थी.

बदन पर सफेद रंग का कुर्ता पैजामा था कंधे पर पिता को लेकर वह शमशान जा रहे थे अब शैलेश लोढ़ा की इस वीडियो पर आईपीएस डॉक्टर मनोज कुमार जिन पर 12वीं फेल बनी है उन्होंने लिखा विनम्र श्रद्धांजलि वहीं बाकी यूजर्स ने भी उनकी आत्मा की शांति की बात लिखी मगर कुछ लोग यह सब देख भड़क उठे एक ने कहा कि सर माफ कीजिएगा लेकिन वीडियो बनाना जरूरी था क्या एक ने पूछा कि अंतिम यात्रा पर वीडियो क्यों बनाया एक ने लिखा कि सर बिना वीडियो के भी चल जाता.

इसके पहले शैलेश लोढ़ा ने पिता के साथ एक फोटो भी शेयर की थी जिसमें वह मुस्कुराते हुए दिख रहे थे कैप्शन में लिखा था कि जो भी हो आपकी ही परछाई हूं आज सुबह की सूरज ने जगत तो रोशन किया पर हमारी जिंदगी में अंधेरा हो गया पापा ने दे त्याग दी आंसुओं की भाषा होती तो कुछ लिख पाता एक बार फिर से कह दीजिए ना बबलू इस पर भी तमाम लोगों ने ओम शांति लिखा था और श्रद्धांजलि दी थी.

Leave a Comment