जिस पिता ने कभी कंधे पर बैठा दिखाई थी दुनिया अब उसी पिता की अर्थी कंधे पर उठा टूट गया बेटा नम आंखों से शैलेश ने किया पिता का अंतिम संस्कार पिता के निधन से टूटे शैलेश सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का किरदार निभाकर घर घर में फेमस हुए एक्टर और कवि शैलेश लोढा इन दिनों गहरे सदमे में है हाल ही में शैलेश ने अपने पिता श्याम सिंह लोढ़ा को खोया है पिता के निधन के गम को शैलेश सह नहीं पा रहे हैं.
और सहे भी कैसे आखिर जिस पिता में उनकी पूरी दुनिया बसती थी वही पिता यूं अचानक दुनिया छोड़कर चले गए तो शैलेश के लिए तो पूरी दुनिया ही सी हो गई है और अब अपना यह दर्द शैलेश ने सोशल मीडिया के जरिए अपने तमाम चाहने वालों के साथ साझा किया है शैलेश ने अपने के अंतिम संस्कार का एक वीडियो शेयर किया है जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है जिनके कांधे पर बैठ दुनिया देखी आज मेरे कंधे पर बैठ दुनिया से चले गए मैं जानता हूं पापा आप ऊपर भी सिर्फ मुस्कुराहट बांट रहे होंगे इस भावुक नोट के साथ शैलेश ने पिता के अंतिम संस्कार का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें नम आंखों से पिता को आखिरी विदाई देते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो में शैलेश अपने पिता की अर्थी कंधे पर उठाते दिख रहे हैं यहां शैलेश अपने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं शैलेश ने नम आंखों से अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी इस वीडियो को देख तमाम फैंस भावुक हुए जा रहे हैं और एक्टर के पिता को भावपूर्ण श्रद्धांजली दे रहे हैं आपको बता दें कि शैलेश के पिता श्याम सिंह लोढ़ा सोशल वर्कर थे वो पिछले डेढ़ महीने से बीमार थे और डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्होंने अपनी बीमारी के कारण दम तोड़ दिया जानकारी के मुताबिक उनकी दोनों किडनी यां खराब थी.
एक हफ्ते में उनका तीन बार डायलिसिस किया जाता था उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था शैलेश के पिता तो आंखें मूंदकर इस दुनिया से चले गए लेकिन जाते-जाते वह एक जरूरतमंद को आंखों की रोशनी दे गए शैलेश ने पिता के निधन के बाद उनकी आंखें दान करने का फैसला लिया था शैलेश अपने पिता के काफी करीब थे पिता श्याम सिंह लोढ़ा की प्रेरणा और उनसे सीख लेकर ही शैलेश ने कविता लिखने की शुरुआत की थी.
पिता से ही है जीवन और पिता से ही है जिंदगी पर शैलेश की कविताएं काफी पसंद की जाती हैं बात शैलेश की करें तो वासित मोदी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का किरदार निभाने के लिए मशहूर हुए थे वो लंबे वक्त तक इस शो का हिस्सा बने रहे शो में उनकी और जेठालाल की दोस्ती फैंस को खूब पसंद आती थी हालांकि कुछ वक्त पहले मेकर्स के साथ चल रहे विवाद के चलते एक्टर ने यह शो छोड़ दिया था.