सिंगर शान ने बताई रियलिटी शो की सच्चाई, अब आप कभी नहीं दिखेंगे ये शो।

रियलिटी शोज़ आखिर कितने रियल है इस पर हमेशा बहस चलती रही है लेकिन अब रियलिटी शोज़ को लेकर एक पॉपुलर सिंगर ने जो खुलासा किया है उसके बाद यह क्लियर हो जाता है कि जो रियलिटी शोज़ इन दिनों हम टीवी चैनल्स पर देखते हैं वो इतने भी रियल नहीं है वो सिर्फ और सिर्फ मेड अप है यह खुलासा किया है.

सिंगर शान ने शान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब तक वो रियलिटी शोज़ का हिस्सा थे यानी कि 2018 तक तब तक रियलिटी शोज़ कुछ हद तक रियल होते थे जो परफॉर्मर्स होते थे जो सिंगर्स होते थे वो आपके सामने लाइव गाते थे और वो सच्चे थे लेकिन इन दिनों जो परफॉर्मर्स हैं वो स्टेज पर सिर्फ एक्टिंग करते हैं वो स्टेज पर अपना गाना परफॉर्म करने के बाद सेम गाने को स्टूडियो में जाकर डब करते हैं और जब आपका शो टेलीकास्ट होता है तब स्टेज पर वो परफॉर्मेंस वाला वीडियो चलता है और जो आवाज है वो स्टूडियो में रिकॉर्ड किए हुए गाने की चलती है.

इस तरह से शोज़ चलाए जा रहे हैं शान का कहना है कि इन वजहों से ही रियलिटी शोज़ में जो सिंगर आ रहे हैं वह अच्छे सिंगर्स हैं ही नहीं क्योंकि उन्हें तो स्टूडियो में ले जाकर ढंग से बार-बार मौका दिया जा रहा है गाना गाने का तो वो इतने शार्प सिंगर्स होते भी नहीं है शान ने कहा कि उन्हें इस चीज का एहसास तब हुआ जब उन्होंने कुछ एक्ट रियलिटी शोज़ में परफॉर्म कर चुके कंटेस्टेंट से गाना गवाया और उन्होंने देखा कि ये लोग तो गाना गा ही नहीं रहे हैं और अगर गा रहे हैं तो सही ट्रैक पर नहीं गा रहे हैं.

शान इस चीज को देखकर ही समझ पाए कि इन दिनों रियलिटी शोज़ को और ज्यादा फेक कर दिया गया है और इस तरह से पब्लिक को रियलिटी शो के नाम पर बेवकूफ बनाया जा रहा है कि जो सामने है वही गा रहा है जब कि जो गाना चल रहा है वो तो रिकॉर्डेड.

Leave a Comment